बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध के विवाद में चाकूबाजी का मामला हुआ है. बताया गया कि चाची से अवैध संबंध को लेकर चाचा और भतीजे के विवाद में चाकू से हमला कर दिया गया. भतीजे ने चाचा को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया. घायल चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिसिया थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के अनुसार मंगलवार रात चाचा-भतीजे के बीच चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि चाची से अवैध संबंध को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हुआ था. इसके बाद रात करीब 12 बजे भतीजा अपने एक दोस्त के साथ चाकू लेकर पहुंचा और चाचा पर हमला कर दिया. इसके पहले की लोग कुछ समझ पाते दोनों फरार हो गए. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अवैध संबंध में सजा का प्रावधान
अगर आप अपनी पत्नी या पति के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ संबंध रखते हैं तो उस रिश्ते को अवैध संबंध कहा जाता है. ऐसे संबंध कानून द्वारा निषिद्ध है. यह रिश्ता अवैध और गैरकानूनी की श्रेणी में आता है. अगर किसी पुरुष पर अवैध संबंध का आरोप साबित हो जाता है तो अधिकतम पांच साल की सजा होती है. वहीं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 के तहत अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी शादीशुदा महिला के साथ रज़ामंदी से शारीरिक संबंध बनाता है तो उस महिला का पति व्यभिचार (एडल्टरी) के नाम पर संबंधित पुरुष के खिलाफ केस दर्ज करा सकता है, लेकिन वह अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है.