ETV Bharat / state

दुस्साहस ; अवैध संबंध का विरोध करने पर भतीजे ने चाचा को चाकू मार कर किया लहूलुहान - knife attack in bahraich - KNIFE ATTACK IN BAHRAICH

बहराइच में अवैध संबंध में युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. मामला चाची से अवैध संबंध के चलते चाचा-भतीजे के बीच विवाद का है. विवाद के दौरान भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया. Knife Attack in Bahraich

बहराइच में अवैध संबंध के विरोध में चाकू से हमला.
बहराइच में अवैध संबंध के विरोध में चाकू से हमला. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 1:51 PM IST

बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध के विवाद में चाकूबाजी का मामला हुआ है. बताया गया कि चाची से अवैध संबंध को लेकर चाचा और भतीजे के विवाद में चाकू से हमला कर दिया गया. भतीजे ने चाचा को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया. घायल चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिसिया थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के अनुसार मंगलवार रात चाचा-भतीजे के बीच चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि चाची से अवैध संबंध को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हुआ था. इसके बाद रात करीब 12 बजे भतीजा अपने एक दोस्त के साथ चाकू लेकर पहुंचा और चाचा पर हमला कर दिया. इसके पहले की लोग कुछ समझ पाते दोनों फरार हो गए. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है.


अवैध संबंध में सजा का प्रावधान

अगर आप अपनी पत्नी या पति के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ संबंध रखते हैं तो उस रिश्ते को अवैध संबंध कहा जाता है. ऐसे संबंध कानून द्वारा निषिद्ध है. यह रिश्ता अवैध और गैरकानूनी की श्रेणी में आता है. अगर किसी पुरुष पर अवैध संबंध का आरोप साबित हो जाता है तो अधिकतम पांच साल की सजा होती है. वहीं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 के तहत अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी शादीशुदा महिला के साथ रज़ामंदी से शारीरिक संबंध बनाता है तो उस महिला का पति व्यभिचार (एडल्टरी) के नाम पर संबंधित पुरुष के खिलाफ केस दर्ज करा सकता है, लेकिन वह अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल से दवा लेकर लौटी पत्नी को चाकू से गोद कर किया लहूलुहान, हालत गंभीर - RAEBARELI NEWS

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर किया चाकू से हमला, विवाहिता की हालत गंभीर - Lovers wife attacked in Varanasi

बहराइच : रिसिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध संबंध के विवाद में चाकूबाजी का मामला हुआ है. बताया गया कि चाची से अवैध संबंध को लेकर चाचा और भतीजे के विवाद में चाकू से हमला कर दिया गया. भतीजे ने चाचा को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया. घायल चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिसिया थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के अनुसार मंगलवार रात चाचा-भतीजे के बीच चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ में पता चला कि चाची से अवैध संबंध को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हुआ था. इसके बाद रात करीब 12 बजे भतीजा अपने एक दोस्त के साथ चाकू लेकर पहुंचा और चाचा पर हमला कर दिया. इसके पहले की लोग कुछ समझ पाते दोनों फरार हो गए. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है.


अवैध संबंध में सजा का प्रावधान

अगर आप अपनी पत्नी या पति के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ संबंध रखते हैं तो उस रिश्ते को अवैध संबंध कहा जाता है. ऐसे संबंध कानून द्वारा निषिद्ध है. यह रिश्ता अवैध और गैरकानूनी की श्रेणी में आता है. अगर किसी पुरुष पर अवैध संबंध का आरोप साबित हो जाता है तो अधिकतम पांच साल की सजा होती है. वहीं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 497 के तहत अगर कोई शादीशुदा पुरुष किसी शादीशुदा महिला के साथ रज़ामंदी से शारीरिक संबंध बनाता है तो उस महिला का पति व्यभिचार (एडल्टरी) के नाम पर संबंधित पुरुष के खिलाफ केस दर्ज करा सकता है, लेकिन वह अपनी पत्नी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें : अस्पताल से दवा लेकर लौटी पत्नी को चाकू से गोद कर किया लहूलुहान, हालत गंभीर - RAEBARELI NEWS

यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी पर किया चाकू से हमला, विवाहिता की हालत गंभीर - Lovers wife attacked in Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.