बागपत : बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग की खूनी साजिश में साजिशकर्ता खुद ही शिकार हो गया. प्रेमिका के पति हत्या कराने की सुपारी देने वाले युवक की हत्या कर दी गई. परिजनों के बयानों के आधार पर जांच के पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सुपारी किलर सरगना अभी फरार है.
सीओ बड़ौत विजय चौधरी के अनुसार बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला इमरान के शामली की एक विवाहिता से प्रेम संबंध थे. विवाहिता के पति से कई बार विवाद भी हुआ था. इसको लेकर इमरान ने विवाहिता के पति को रास्ते से हटाने की ठान ली. इसके लिए उसने शाहरुख नाम के बदमाश को उसकी हत्या के लिए ढाई लाख रुपये में सुपारी तय कर दी. इसके बाद शाहरुख ने अपने साथ तीन साथियों रिहान पुत्र अख्तर, दिलदार पुत्र समयदीन, शाकिब पुत्र पप्पू को शामिल करके विवाहिता के पति की हत्या की योजना बनाई थी.
जांच में पता चला है कि इसी बीच रुपयों की बात को लेकर इमरान का शाहरुख और उसके तीनों साथियों से विवाद हो गया. विवाद के दौरान शाहरुख के एक साथी को गोली लग गई. इससे नाराज शाहरुख ने इमरान को गला दबाकर मार डाला और शव शामली जिले के गढ़ी पुख्ता इलाके में फेंक कर फरार हो गए. हत्या में शामिल गाड़ी और हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : बागपत में संविदा कर्मचारी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया