ETV Bharat / state

सांसद सहित भाजपा नेताओं की निकाली गई शवयात्रा, लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहिष्कार का एलान, रोजगार नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित - Villagers protest dhanbad

funeral procession taken out of Dhanbad MP. धनबाद के बाघमरा पंचायत में सांसद और बीजेपी नेताओं की शव यात्रा निकाली गई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सांसद गांव में घुसेंगे तो उन्हें इसका बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

funeral procession taken out of Dhanbad MP
funeral procession taken out of Dhanbad MP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 9:30 AM IST

भाजपा नेताओं की निकाली गई शवयात्रा

धनबाद: लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में बलियापुर प्रखंड के बाघमारा पंचायत के ग्रामीणों ने अभी से ही सांसद पीएन सिंह, बीजेपी प्रतिनिधियों और पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सांसद पीएन सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह और सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के प्रतिनिधि कुमार महतो की शवयात्रा निकाली. शव यात्रा के दौरान उनकी अर्थी को चप्पलों की माला भी पहनाई गई. इसके बाद सभी का अंतिम संस्कार किया गया.

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों ने सांसद समेत सभी को चेतावनी भी दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सांसद पीएन सिंह और इन भाजपा नेताओं को बाघमारा पंचायत में घुसने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी नेता को हमारी पंचायत में घुसने नहीं दिया जायेगा. 75 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देने की बात गलत है. हर्ल फैक्ट्री में हमारे गांव के किसी भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया गया है.

गांव में घुसने पर सांसद को भुगतना पड़ेगा अंजाम

ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआती दौर में हमसे काम लिया गया था. लेकिन फैक्ट्री शुरू होने के बाद बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है. बीजेपी नेता धर्मजीत सिंह ने कहा है कि फैक्ट्री में स्थानीय लोग काम कर रहे हैं. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि वह ही दिखा दें कि कौन स्थानीय हर्ल में काम कर रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सांसद गांव में घुसे तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. जिसके बाद अब ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं.

यह भी पढ़ें: WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन, कहा- 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने का है लक्ष्य

यह भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह ने दिया बयान, कहा- अजेय योद्धा हूं, पार्टी बोलेगी तो जरूर चुनाव लडूंगा

यह भी पढ़ें: धनबाद सांसद का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, कहा- राज्य में विधि-व्यवस्था चौपट

भाजपा नेताओं की निकाली गई शवयात्रा

धनबाद: लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. ऐसे में बलियापुर प्रखंड के बाघमारा पंचायत के ग्रामीणों ने अभी से ही सांसद पीएन सिंह, बीजेपी प्रतिनिधियों और पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने सांसद पीएन सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह और सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के प्रतिनिधि कुमार महतो की शवयात्रा निकाली. शव यात्रा के दौरान उनकी अर्थी को चप्पलों की माला भी पहनाई गई. इसके बाद सभी का अंतिम संस्कार किया गया.

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों ने सांसद समेत सभी को चेतावनी भी दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सांसद पीएन सिंह और इन भाजपा नेताओं को बाघमारा पंचायत में घुसने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी नेता को हमारी पंचायत में घुसने नहीं दिया जायेगा. 75 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को देने की बात गलत है. हर्ल फैक्ट्री में हमारे गांव के किसी भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया गया है.

गांव में घुसने पर सांसद को भुगतना पड़ेगा अंजाम

ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआती दौर में हमसे काम लिया गया था. लेकिन फैक्ट्री शुरू होने के बाद बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है. बीजेपी नेता धर्मजीत सिंह ने कहा है कि फैक्ट्री में स्थानीय लोग काम कर रहे हैं. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि वह ही दिखा दें कि कौन स्थानीय हर्ल में काम कर रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सांसद गांव में घुसे तो उन्हें बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन किया था. जिसके बाद अब ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं.

यह भी पढ़ें: WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन, कहा- 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने का है लक्ष्य

यह भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह ने दिया बयान, कहा- अजेय योद्धा हूं, पार्टी बोलेगी तो जरूर चुनाव लडूंगा

यह भी पढ़ें: धनबाद सांसद का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, कहा- राज्य में विधि-व्यवस्था चौपट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.