ETV Bharat / state

छतरपुर हिंसा को धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अशिक्षा का भाव, बोले- भारत को बांग्लादेश न बनाएं - Bageshwar Sarkar On Chhatarpur - BAGESHWAR SARKAR ON CHHATARPUR

छतरपुर बुलडोजर एक्शन मामले पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया है. बागेश्वर सरकार ने कहा कि भारत को बांग्लादेश न बनाएं. इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा जब रक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं होंगे, तो हम कैसे सुरक्षित रहेंगे.

Bageshwar Sarkar On Chhatarpur
छतरपुर हिंसा को धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अशिक्षा का भाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 10:11 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 10:21 PM IST

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जिसमें उन्होंने घटना को निंदनीय बताया और कहा कि यह समाज की अशिक्षा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 'कानून के रखवाले हमारी रक्षा के लिए होते हैं और अगर हम ही उन्हें असुरक्षित करने का कार्य करेंगे, तो यह समाज की अशिक्षा को दर्शाता है.

छतरपुर हिंसा पर बोले धीरेंद्र शास्त्री (ETV Bharat)

धीरेंद्र शास्त्री बोले-भारत को बांग्लादेश न बनाएं

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि 'जो अशिक्षित होता है, वह विवाद करता है और जो शिक्षित होता है, वह संवाद करता है. उन्होंने कहा कि हम सबके पूर्वजों ने भारत के संविधान को स्वीकार किया है. इसलिए संविधान के कानून का पालन करना और उसकी रक्षा करना भी हम सबकी ही जिम्मेदारी है. उन्होंने शांति भंग करने वालों से अपील करते हुए कहा कि 'कृपया भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश न बनाएं, शांतिप्रिय देश भारत ही रहने दें. इसके साथ ही पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की सराहना की. इस तरह के कृत्य करने वालों पर बुलडोजर एक्शन को धीरेंद्र शास्त्री ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से प्रशासन ने नई लाइन खींची है. अगर कोई भी इस तरह की हरकत करेगा तो छत घर से जुदा होगा ही.'

यहां पढ़ें...

'इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद को भी कर देंगे ठीक', छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी

यूपी के इस राज्यसभा सदस्य का मोहन यादव सरकार को चैलेंज, बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट में घसीटेंगे

क्या है पूरा मामला

बता दें छतरपुर में बुधवार को धर्म विशेष के लोगों ने कोतवाली थाने पर पथराव किया था. ये लोग महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज द्वारा धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी से नाराज थे. जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने धर्म विशेष के करीब 500-600 लोग इकठ्ठा होकर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे थे. एडिशनल एसपी और एडीएम ने प्रदर्शनकारियों से बाहर जाने कहा, जिस पर गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया था. घटना में दो सिपाही सहित टीआई गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. वहीं इस मामले पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है.

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जिसमें उन्होंने घटना को निंदनीय बताया और कहा कि यह समाज की अशिक्षा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 'कानून के रखवाले हमारी रक्षा के लिए होते हैं और अगर हम ही उन्हें असुरक्षित करने का कार्य करेंगे, तो यह समाज की अशिक्षा को दर्शाता है.

छतरपुर हिंसा पर बोले धीरेंद्र शास्त्री (ETV Bharat)

धीरेंद्र शास्त्री बोले-भारत को बांग्लादेश न बनाएं

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि 'जो अशिक्षित होता है, वह विवाद करता है और जो शिक्षित होता है, वह संवाद करता है. उन्होंने कहा कि हम सबके पूर्वजों ने भारत के संविधान को स्वीकार किया है. इसलिए संविधान के कानून का पालन करना और उसकी रक्षा करना भी हम सबकी ही जिम्मेदारी है. उन्होंने शांति भंग करने वालों से अपील करते हुए कहा कि 'कृपया भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश न बनाएं, शांतिप्रिय देश भारत ही रहने दें. इसके साथ ही पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की सराहना की. इस तरह के कृत्य करने वालों पर बुलडोजर एक्शन को धीरेंद्र शास्त्री ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से प्रशासन ने नई लाइन खींची है. अगर कोई भी इस तरह की हरकत करेगा तो छत घर से जुदा होगा ही.'

यहां पढ़ें...

'इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद को भी कर देंगे ठीक', छतरपुर मामले में वीडी शर्मा की खुली चेतावनी

यूपी के इस राज्यसभा सदस्य का मोहन यादव सरकार को चैलेंज, बुलडोजर को सुप्रीम कोर्ट में घसीटेंगे

क्या है पूरा मामला

बता दें छतरपुर में बुधवार को धर्म विशेष के लोगों ने कोतवाली थाने पर पथराव किया था. ये लोग महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज द्वारा धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी से नाराज थे. जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने धर्म विशेष के करीब 500-600 लोग इकठ्ठा होकर के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे थे. एडिशनल एसपी और एडीएम ने प्रदर्शनकारियों से बाहर जाने कहा, जिस पर गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया था. घटना में दो सिपाही सहित टीआई गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. वहीं इस मामले पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है.

Last Updated : Aug 23, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.