ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड में बागेश्वर जिले का रहा दबदबा, 10वीं में 95.42 और 12वीं में 95.42 छात्र हुए पास - Uttarakhand Board Result

Uttarakhand Board Result आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है. जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं में छात्राओं ने टॉप करके अपनी काबिलियत का झंडा लहराया है. 10वीं में गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 12वीं में हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी और पीयूष ने टॉप किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 4:36 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ चुका है. पिथौरागढ़ गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने जहां कक्षा 10वीं में पूरे प्रदेश में टॉप किया है, तो वहीं 12वीं में हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी और अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. हालांकि, परीक्षा परिणाम के आधार पर बागेश्वर जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. बागेश्वर जनपद में हाईस्कूल में 95.42 फीसदी व इंटरमीडिएट में 95.42 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके साथ ही 10वीं में पांच व 12वीं में 10 स्टूडेंट्स ने स्टेट मैरिट में स्थान पाया है.

वहीं, विद्याभारती द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जनपद को यह उपलब्धि दिलाई है. इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बताया कि जनपद का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि अभिभावकों व बच्चों समेत शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि बच्चों ने जनपद का मान बढ़ाया.

बता दें कि, हाईस्कूल में प्रदेश में मैरिट में आए चार स्टूडेंट्स विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के हैं, जबकि इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थी भी विद्या भारती से ही हैं. इंटरमीडिएट के टॉप 10 बच्चे बागेश्वर, गरूड़ व कपकोट के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं. एकमात्र हाईस्कूल की छात्रा राइंका गरूड़ की है.

हाईस्कूल में बागेश्वर के टॉपर-

1- गीतिका पंत, 97.60 फीसदी, सरस्वती शिशु मंदिर.

2- सिमरन रौतेला, 96.60 फीसदी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा.

3- अनीशा सिंह, 96.40 फीसदी, राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़.

4- नितेश खेतवाल, 96.40 फीसदी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा.

5- मोहित कांडपाल, 96 फीसदी, विविमं इंटर कालेज मंडलसेरा.

इंटरमीडिएट में बागेश्वर के टॉपर (सभी विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा के स्टूडेंट्स)

1- अभय उपाध्याय, 95.80 फीसदी.

2- मयंक जोशी, 94.20 फीसदी.

3- अमन गिरी, 93.80 फीसदी.

4- कुमकुम चौबे, 93.80 फीसदी.

5- नीतू आर्या, 93.80 फीसदी.

6- सोनी गड़िया, 93.40 फीसदी.

7- अश्विनी जोशी, 92.20 फीसदी.

8- कीर्ति मिश्रा, 92.20 फीसदी.

9- रविना कोरंगा- 92 फीसदीय

10- नितिन वर्मा, 91.60 फीसदी.

केवल कीर्ति मिश्रा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हिचौड़ी की छात्रा हैं.

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट आ चुका है. पिथौरागढ़ गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने जहां कक्षा 10वीं में पूरे प्रदेश में टॉप किया है, तो वहीं 12वीं में हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी और अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. हालांकि, परीक्षा परिणाम के आधार पर बागेश्वर जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है. बागेश्वर जनपद में हाईस्कूल में 95.42 फीसदी व इंटरमीडिएट में 95.42 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके साथ ही 10वीं में पांच व 12वीं में 10 स्टूडेंट्स ने स्टेट मैरिट में स्थान पाया है.

वहीं, विद्याभारती द्वारा संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जनपद को यह उपलब्धि दिलाई है. इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने बताया कि जनपद का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि अभिभावकों व बच्चों समेत शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है कि बच्चों ने जनपद का मान बढ़ाया.

बता दें कि, हाईस्कूल में प्रदेश में मैरिट में आए चार स्टूडेंट्स विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के हैं, जबकि इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थी भी विद्या भारती से ही हैं. इंटरमीडिएट के टॉप 10 बच्चे बागेश्वर, गरूड़ व कपकोट के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं. एकमात्र हाईस्कूल की छात्रा राइंका गरूड़ की है.

हाईस्कूल में बागेश्वर के टॉपर-

1- गीतिका पंत, 97.60 फीसदी, सरस्वती शिशु मंदिर.

2- सिमरन रौतेला, 96.60 फीसदी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा.

3- अनीशा सिंह, 96.40 फीसदी, राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़.

4- नितेश खेतवाल, 96.40 फीसदी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा.

5- मोहित कांडपाल, 96 फीसदी, विविमं इंटर कालेज मंडलसेरा.

इंटरमीडिएट में बागेश्वर के टॉपर (सभी विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा के स्टूडेंट्स)

1- अभय उपाध्याय, 95.80 फीसदी.

2- मयंक जोशी, 94.20 फीसदी.

3- अमन गिरी, 93.80 फीसदी.

4- कुमकुम चौबे, 93.80 फीसदी.

5- नीतू आर्या, 93.80 फीसदी.

6- सोनी गड़िया, 93.40 फीसदी.

7- अश्विनी जोशी, 92.20 फीसदी.

8- कीर्ति मिश्रा, 92.20 फीसदी.

9- रविना कोरंगा- 92 फीसदीय

10- नितिन वर्मा, 91.60 फीसदी.

केवल कीर्ति मिश्रा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हिचौड़ी की छात्रा हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.