छतरपुर : "बोलने वाले बहुत हैं लेकिन दिव्यांगों, मूकबधिरों की करुण व्यथा सुनने वाले कम हैं. ईश्वर की प्रेरणा से निर्वाणा फाउण्डेशन के संजय सिंह ने दिव्यांगों के जीवन को बेहतर करने के लिए लाखों रुपए के पैकेज को ठुकरा दिया." यह बात बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कही. वह निर्वाणा फाउण्डेशन के आश्रम की आधारशिला रखने के दौरान बोल रहे थे. इस अवसर पर पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू, समाजसेवी लोकपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
समाजसेवी संस्था निर्वाणा फाउण्डेशन का आश्रम
बागेश्वर धाम के समीप गढ़ा तिराहा से कुछ दूरी पर समाजसेवी संस्था निर्वाणा फाउण्डेशन के आश्रम के लिए भूमिपूजन किया गया. भूमिपूजन करने पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "संजय सिंह ने ऐसे लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का बीड़ा उठाया है, जो गुमनाम हैं. बागेश्वर धाम के समीप आश्रम बनने से मानवता और आध्यात्म का समागम होगा. जहां एक ओर बागेश्वर धाम से आध्यात्म की गंगा बह रही है और जनकल्याण हो रहा है वहीं निर्वाणा फाउण्डेशन उन बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सहारा देगा, जिनकी कोई पहचान ही नहीं है."
बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने दिया मदद का भरोसा
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना से हुआ. पूर्व विधायक पज्जन चतुर्वेदी ने महाराजश्री को पगड़ी पहनायी. बिजावर विधायक ने श्रीराम दरबार की प्रतिमा और शॉल-श्रीफल भेंट किया. विधायक बबलू शुक्ला ने कहा "यह उनका सौभाग्य है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में यह आश्रम बन रहा है, जो भी संभव मदद होगी, वह करने के लिए तत्पर रहेंगे." फाउण्डेशन के कर्ताधर्ता संजय सिंह ने पिछले एक दशक की संस्था की यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किन परिस्थितियों में यह फाउण्डेशन यहां तक पहुंचा है.
- बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री फिर जाएंगे सात समंदर पार, देखिए दिसंबर का पूरा कार्यक्रम
- दलित दूल्हों को घोड़ी पर बिठाएंगे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, 251 कन्याओं का कराएंगे विवाह
दिव्यांग बच्चों की कलाकृति देख मुग्ध हुए धीरेंद्र शास्त्री
इस मौके पर बागेश्वर महाराज ने आश्रम में रहने वाले 75 लोगों के परिवार की सराहना की. उन्होंने दिव्यांगों द्वारा बनाए गए दीपकों की सराहना की. बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक कन्या विवाह के अवसर पर इन दीपकों को कन्याओं को भेट किया जाएगा. वहीं, बच्चियों ने 'हम होंगे कामयाब' गीत सुनाकर सबकी आंखें गीली कर दीं.