ETV Bharat / state

बाघों की थी भरमार, इसलिए पड़ा बगहा नाम, प्राचीन काल में 'सदानीरा' नाम से प्रसिद्ध था इलाका - नारायणी गंडक नदी

Bagaha Was Famous By Sadanira: नारायणी गंडक नदी किनारे बसे बगहा को कभी सदनीरा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था, लेकिन कालांतर में इसका नाम बगहा हो गया. आज भी कई बड़े बड़े साहित्यकारों की किताबों में सदानीरा का जिक्र मिलता है. आखिर इस शहर का नाम बगहा क्यों पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा का नाम सदानीरा था
बगहा का नाम सदानीरा था
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 2:51 PM IST

देखें रिपोर्ट

बगहाः नेपाल के हिमालय से निकलने वाली नारायणी गंडक नदी भारत में बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत वाल्मीकीनगर से गुजरते हुए बगहा से सोनपुर तक जाती है और गंगा में इसका मिलन हो जाता है. इसी नारायणी नदी को पूर्व में सदानीरा के नाम से जाना जाता था. इस नदी किनारे बसे होने की वजह से इस तराई इलाके को ऋषि मुनियों के समय में सदानीरा के नाम से भी जाना जाता था. जिसका उल्लेख अज्ञेय और जगदीशचंद्र माथुर जैसे महान साहित्यकारों और लेखकों की किताबों में मिलता है.

नारायणी गंडक नदी
नारायणी गंडक नदी

बाघों की तादाद के कारण नाम पड़ा बगहाः जानकारों के मुताबिक नारायणी नदी एक ऐसी नदी थी जिसमें सालों भर पानी का प्रवाह रहता है, लिहाजा नदी तट पर बसे इलाकों को सदनीरा के नाम से प्रसिद्धि मिली थी. कालांतर में वीटीआर के घने जंगल क्षेत्र से जुड़े इन इलाकों में बाघों की तादाद इतनी बढ़ी की इसे बगहा के नाम से जाने जाना लगा. बता दें कि वाल्मीकीनगर को पूर्व में भैंसालोटन के नाम से जाना जाता था, क्योंकि इस जंगल में गौर यानी जंगली भैंस बहुत ज्यादा संख्या में थे, लेकिन महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि होने के कारण इसका भी नामकरण वाल्मीकीनगर हो गया.

नारायणी गंडक नदी
नारायणी गंडक नदी

पुस्तक में मिलता है सदानीरा का उल्लेखः प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शकील अहमद मोइन ने बताया कि ऋषि मुनियों द्वारा सिंचित इस धरती से होकर नारायणी नदी गुजरती है जो सदानीरा के नाम से प्रसिद्ध है. साहित्यकारों द्वारा इस इलाके को सदनीरा के नाम से हीं प्रसिद्धि मिली है. अपने जमाने के प्रसिद्ध कवि, कथाकार, साहित्यकार और निबंधकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' ने वाल्मीकीनगर में दस दिवसीय साहित्य सम्मेलन 80 के दशक में कराया था. इसके बाद उन्होंने भी सदानीरा नाम से पुस्तक लिखा, लेकिन इस वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में बाघ काफी तादाद में थे इसलिए इस इलाके का नामकरण बगहा हुआ.

बगहा का नाम सदानीरा था
बगहा का नाम सदानीरा था

'पश्चिमी चंपारण की यात्रा वृतांत पर आधारित है': बता दें की एक और नामचीन साहित्यकार जगदीश चंद्र माथुर ने भी "ओ सदानीरा" नाम से एक निबंध लिखा है जो की उनके पश्चिमी चंपारण के यात्रा वृतांत पर आधारित है. उन्होंने भी इस इलाके की खूबसूरती बयान करते हुए सदानीरा का जिक्र किया है. जिसको 12 वीं कक्षा के सिलेबस में पढ़ाया भी जाता है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे बताते हैं कि बगहा की धरती काफी ऐतिहासिक है. नारायणी नदी के तट पर बसा यह इलाका ऋषि मुनियों की धरती रही है.

म

"इस इलाके को सदानीरा कहने का तात्पर्य नारायणी नदी से ही जुड़ा हुआ है. क्योंकि नारायणी नदी में हमेशा पानी का प्रवाह रहता है. बाघों की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण मूल नाम बगहा ही है. सदानीरा शब्द का उपयोग साहित्यकारों और ऋषि मुनियों द्वारा होता आया है"- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद

ल

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा वाल्मीकी टाइगर रिजर्व, दीदार की हसरत लिए लोग पहुंच रहे VTR

देखें रिपोर्ट

बगहाः नेपाल के हिमालय से निकलने वाली नारायणी गंडक नदी भारत में बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत वाल्मीकीनगर से गुजरते हुए बगहा से सोनपुर तक जाती है और गंगा में इसका मिलन हो जाता है. इसी नारायणी नदी को पूर्व में सदानीरा के नाम से जाना जाता था. इस नदी किनारे बसे होने की वजह से इस तराई इलाके को ऋषि मुनियों के समय में सदानीरा के नाम से भी जाना जाता था. जिसका उल्लेख अज्ञेय और जगदीशचंद्र माथुर जैसे महान साहित्यकारों और लेखकों की किताबों में मिलता है.

नारायणी गंडक नदी
नारायणी गंडक नदी

बाघों की तादाद के कारण नाम पड़ा बगहाः जानकारों के मुताबिक नारायणी नदी एक ऐसी नदी थी जिसमें सालों भर पानी का प्रवाह रहता है, लिहाजा नदी तट पर बसे इलाकों को सदनीरा के नाम से प्रसिद्धि मिली थी. कालांतर में वीटीआर के घने जंगल क्षेत्र से जुड़े इन इलाकों में बाघों की तादाद इतनी बढ़ी की इसे बगहा के नाम से जाने जाना लगा. बता दें कि वाल्मीकीनगर को पूर्व में भैंसालोटन के नाम से जाना जाता था, क्योंकि इस जंगल में गौर यानी जंगली भैंस बहुत ज्यादा संख्या में थे, लेकिन महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि होने के कारण इसका भी नामकरण वाल्मीकीनगर हो गया.

नारायणी गंडक नदी
नारायणी गंडक नदी

पुस्तक में मिलता है सदानीरा का उल्लेखः प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शकील अहमद मोइन ने बताया कि ऋषि मुनियों द्वारा सिंचित इस धरती से होकर नारायणी नदी गुजरती है जो सदानीरा के नाम से प्रसिद्ध है. साहित्यकारों द्वारा इस इलाके को सदनीरा के नाम से हीं प्रसिद्धि मिली है. अपने जमाने के प्रसिद्ध कवि, कथाकार, साहित्यकार और निबंधकार सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' ने वाल्मीकीनगर में दस दिवसीय साहित्य सम्मेलन 80 के दशक में कराया था. इसके बाद उन्होंने भी सदानीरा नाम से पुस्तक लिखा, लेकिन इस वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में बाघ काफी तादाद में थे इसलिए इस इलाके का नामकरण बगहा हुआ.

बगहा का नाम सदानीरा था
बगहा का नाम सदानीरा था

'पश्चिमी चंपारण की यात्रा वृतांत पर आधारित है': बता दें की एक और नामचीन साहित्यकार जगदीश चंद्र माथुर ने भी "ओ सदानीरा" नाम से एक निबंध लिखा है जो की उनके पश्चिमी चंपारण के यात्रा वृतांत पर आधारित है. उन्होंने भी इस इलाके की खूबसूरती बयान करते हुए सदानीरा का जिक्र किया है. जिसको 12 वीं कक्षा के सिलेबस में पढ़ाया भी जाता है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे बताते हैं कि बगहा की धरती काफी ऐतिहासिक है. नारायणी नदी के तट पर बसा यह इलाका ऋषि मुनियों की धरती रही है.

म

"इस इलाके को सदानीरा कहने का तात्पर्य नारायणी नदी से ही जुड़ा हुआ है. क्योंकि नारायणी नदी में हमेशा पानी का प्रवाह रहता है. बाघों की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण मूल नाम बगहा ही है. सदानीरा शब्द का उपयोग साहित्यकारों और ऋषि मुनियों द्वारा होता आया है"- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद

ल

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा वाल्मीकी टाइगर रिजर्व, दीदार की हसरत लिए लोग पहुंच रहे VTR

Last Updated : Feb 4, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.