ETV Bharat / state

शर्मनाकः बगहा में ठेले पर शव रखकर अस्पताल पहुंचे परिजन, सवालों में सिस्टम - DEAD BODY - DEAD BODY

DEAD BODY ON A CART: बगहा में स्वास्थ्य सेवाओं की उस समय पोल खुल गयी जब मॉर्चरी वाहन के अभाव में अपने लाडले के शव को ठेले पर लादकर परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचे. ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद सिस्टम पर सवाल खड़े हो गये हैं, पढ़िये पूरी खबर,

पोस्टमॉर्टम के लिए ठेले पर लेकर आए शव
पोस्टमॉर्टम के लिए ठेले पर लेकर आए शव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 7:52 PM IST

बगहाः एक तो दुःखों का पहाड़ और ऊपर से सिस्टम लाचार. सोचिए जरा ! जिस परिवार का नाबालिग नदी में डूबकर असमय ही काल के गाल में चला गया हो और उस शव के पोस्टमॉर्टम के लिए ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा हो, उस परिवार पर क्या गुजर रही होगी. लेकिन बगहा में ऐसा ही हुआ, जब लाचार सिस्टम ने परिजनों का दुःख और बढ़ा दिया.

गंडक में डूबकर हुई नाबालिग की मौतः दरअसल बगहा के वार्ड नंबर 25 के गोड़िया पट्टी के पास गंडक नदी में डूबने एक नाबालिग की मौत हो गयी. अपने घर के चिराग की मौत से बेजार हुए जा रहे परिजनों की लाचारी उस समय और बढ़ गयी जब उन्हें उस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ठेले पर लाद कर अस्पताल लाना पड़ा. परिजनों का कहना है कि ''ऑटो या निजी वाहन वाले शवों को अस्पताल ले जाने से हिचकते हैं. अस्पताल में शव वाहन नहीं है, लिहाजा ठेला पर ले जाने की मजबूरी है."

'स्थापना के बाद से ही नहीं है मॉर्चरी वाहन': इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह का कहना है कि "अस्पताल में स्थापना के समय से ही मॉर्चरी वाहन नहीं है. कई दफा इसको लेकर पत्राचार किया जा चुका है लेकिन जिला अस्पताल में भी शव वाहन उपलब्ध नहीं है नतीजतन यह समस्या आती है. जैसे ही जिले में मॉर्चरी वाहन उपलब्ध हो जाएगी वैसे ही समस्या का निदान हो जाएगा."

सुविधाओं का टोटाः बगहा अनुमंडलीय अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा तो मिल गया है लेकिन अस्पताल में अब भी सुविधाओं का टोटा है.जो सिस्टम की लाचारी को दर्शा ही देता है. मिशन सिक्सटी डेज के तहत अस्पताल का कायाकल्प होने के बावजूद यहां मॉर्चरी वाहन उपलब्ध नहीं है जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है.

दावे और हकीकत में बड़ा फर्कः वैसे तो स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में सभी बुनियादी सुविधाओं का दावा करता रहा है, लेकिन सच्चाई किसी से छुपी नहीं है. बगहा की ये ताजा घटना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि दावे और हकीकत में वाकई बहुत बड़ा फर्क है.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक तस्वीर: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में ठेले पर ढोए जा रहे शव

ठेले पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, कटिहार में पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा

बगहाः एक तो दुःखों का पहाड़ और ऊपर से सिस्टम लाचार. सोचिए जरा ! जिस परिवार का नाबालिग नदी में डूबकर असमय ही काल के गाल में चला गया हो और उस शव के पोस्टमॉर्टम के लिए ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा हो, उस परिवार पर क्या गुजर रही होगी. लेकिन बगहा में ऐसा ही हुआ, जब लाचार सिस्टम ने परिजनों का दुःख और बढ़ा दिया.

गंडक में डूबकर हुई नाबालिग की मौतः दरअसल बगहा के वार्ड नंबर 25 के गोड़िया पट्टी के पास गंडक नदी में डूबने एक नाबालिग की मौत हो गयी. अपने घर के चिराग की मौत से बेजार हुए जा रहे परिजनों की लाचारी उस समय और बढ़ गयी जब उन्हें उस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ठेले पर लाद कर अस्पताल लाना पड़ा. परिजनों का कहना है कि ''ऑटो या निजी वाहन वाले शवों को अस्पताल ले जाने से हिचकते हैं. अस्पताल में शव वाहन नहीं है, लिहाजा ठेला पर ले जाने की मजबूरी है."

'स्थापना के बाद से ही नहीं है मॉर्चरी वाहन': इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह का कहना है कि "अस्पताल में स्थापना के समय से ही मॉर्चरी वाहन नहीं है. कई दफा इसको लेकर पत्राचार किया जा चुका है लेकिन जिला अस्पताल में भी शव वाहन उपलब्ध नहीं है नतीजतन यह समस्या आती है. जैसे ही जिले में मॉर्चरी वाहन उपलब्ध हो जाएगी वैसे ही समस्या का निदान हो जाएगा."

सुविधाओं का टोटाः बगहा अनुमंडलीय अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा तो मिल गया है लेकिन अस्पताल में अब भी सुविधाओं का टोटा है.जो सिस्टम की लाचारी को दर्शा ही देता है. मिशन सिक्सटी डेज के तहत अस्पताल का कायाकल्प होने के बावजूद यहां मॉर्चरी वाहन उपलब्ध नहीं है जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है.

दावे और हकीकत में बड़ा फर्कः वैसे तो स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में सभी बुनियादी सुविधाओं का दावा करता रहा है, लेकिन सच्चाई किसी से छुपी नहीं है. बगहा की ये ताजा घटना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि दावे और हकीकत में वाकई बहुत बड़ा फर्क है.

ये भी पढ़ेंः शर्मनाक तस्वीर: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में ठेले पर ढोए जा रहे शव

ठेले पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, कटिहार में पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.