चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक एक्सकेवेटर मशीन (पोकलैंड) के ऊपर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गए. जिससे हाईवे बाधित हो गया. अब बोल्डर में दबी एक्सकेवेटर मशीन को निकाल लिया गया. साथ ही बोल्डर हटाकर सड़क खोल दी गई है. जिसके बाद यात्री अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए हैं. वहीं दोबारा से जोशीमठ के पास बंद हो गया. यहां भी हाईवे पर बोल्डर गिरे है, जिसकी जानकारी चमोली पुलिस ने दी है. लेकिन अब यहां भी मार्ग खुल गया है.
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 8, 2024
जोशीमठ के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग खुल गया है। pic.twitter.com/gHDnjHnIdT
बारिश से सड़कें हो रही बाधित: पहाड़ों में मानसून की एंट्री होते ही जगह-जगह सड़कों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसका सीधा असर चारधाम यात्रा, तीर्थाटन और पर्यटन पर पड़ रहा है. चमोली जिले में पिछले कई घंटों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते हाईवे बाधित हो रहा है.
𝐑𝐨𝐚𝐝 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 8, 2024
घुडसिल के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय यातायात हेतु खुल गया है। pic.twitter.com/UFVZHw8kor
बीती रोज भी विष्णु प्रयाग बदरीनाथ मार्ग पर बलदौडा पुल के पास बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया था. जिसे बीआरओ ने आज सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए खोला. अब हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में एक्सकेवेटर मशीन (पोकलैंड) के ऊपर बोल्डर गिर गया. जिसके चलते बदरीनाथ हाईवे फिर से बाधित हो गया. हालांकि, अब कई घंटे के इंतजार के बाद हाईवे को खोल दिया गया है.
![BADRINATH HIGHWAY CLOSED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2024/21898955_badrina.jpg)
बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद थमी: बता दें कि रविवार को जहां दिनभर हाईवे बंद होने से बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद थमी रही तो वहीं बलदौडा पुल के पास हाईवे सुचारू होने के बाद जहां हेमकुंड साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस जरूर ली है, लेकिन बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी भी हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में हाईवे पर काम कर रहे जेसीबी पर बोल्डर गिरने के कारण बाधित हो गया.
![BADRINATH HIGHWAY CLOSED](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2024/21898955_ddrf.jpg)
बदरीनाथ धाम में पसरा सन्नाटा: हनुमान चट्टी के घुडसिल के पास बदरीनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने पर सुबह से हाईवे खुलने के इंतजार में रूके तीर्थयात्रियों को जोशीमठ तहसील प्रशासन ने राहत सामग्री बांटी. रविवार को जहां एक भी श्रद्धालु बदरीनाथ धाम नहीं पहुंचा तो आज भी बदरीपुरी में यात्री बिन खामोशी छाई. बस स्टैंड से लेकर सिंह द्वार तक सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. इस बीच जोशीमठ तहसील प्रशासन की ओर से घुडसिल के दोनों ओर फंसे तीर्थयात्रियों को पानी, बिस्कुट, नमकीन, शीतल पेय और जरूरी राहत सामग्री बांटे.
ये भी पढ़ें-