देहरादून: बदरीनाथ विधानसभा में कांग्रेस को मिली जीत के बाद विधायक लखपत बुटोला ने आज भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता अब भाजपा से थक चुकी है और प्रदेश में परिवर्तन लाना चाहती है. जिससे कांग्रेस बदरीनाथ विधानसभा से भी अधिक मतों से केदारनाथ उपचुनाव जीतने वाली है. दरअसल लखपत बटोला प्रसिद्ध लोक जागर गायिका पम्मी नवल द्वारा स्वरचित और स्वरबद्ध 'हुराणी कू दिन' भाग दो जागर का विमोचन करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे.
लखपत बुटोला ने भाजपा पर साधा निशाना: विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि बदरीनाथ हमारी पहली विधानसभा है और मंगलौर विधानसभा उत्तराखंड के भौगोलिक नजरिए से आखिरी विधानसभा है. दोनों विधानसभाओं को लोगों ने हाथों-हाथ लिया और कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र और जनतंत्र को कुचलने के लिए लाठी-डंडे चलाए और जमकर धन बल का प्रयोग किया, लेकिन लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि जनता ने एकजुट होकर परिवर्तन किया.
केदारनाथ उपचुनाव में जीतने का किया दावा: लखपत बुटोला ने कहा कि राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब सत्ता पार्टी के विधायक दो विधानसभाओं के उपचुनाव नहीं जीत पाए और रूलिंग पार्टी को चुनावीं हार मिली. निरंतर बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हमारी संस्कृति के साथ की जा रही छेड़छाड़ से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं, इसको लेकर लोग सजग हैं और 2027 में परिवर्तन को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केदारनाथ से भाजपा विधायक रहीं शैला रानी रावत का निधन हो गया, जिससे केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें-