ETV Bharat / state

हवाई उड़ानों पर खराब मौसम का असर; पुणे से बनारस जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट, कई ने देरी से भरी उड़ान

FLIGHT DIVERTED : लखनऊ आने और जाने वाले कई विमान भी रहे विलंबित. दम्माम से आ रही फ्लाइट 11 घंटे लेट.

हवाई उड़ानों पर खराब मौसम का असर.
हवाई उड़ानों पर खराब मौसम का असर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 7:30 AM IST

लखनऊ : वाराणसी में खराब मौसम के कारण पुणे से वाराणसी पहुंचे विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. इससे विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इसी तरह लखनऊ एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले कई विमान भी अपने तय समय से 2 से लेकर 10 घंटे तक की देरी से उड़ान भर सके. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोमवार को पुणे से निकलकर 2:20 बजे वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 672 अपने निर्धारित समय पर वाराणसी पहुंची. वहां मौसम खराब होने की वजह से विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. इससे विमान आसमान में ही चक्कर काटता रहा.

कुछ देर बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. लगभग 3 घंटे तक सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे. वाराणसी में मौसम ठीक होने पर विमान को वाराणसी भेजा गया. इसी कड़ी में दम्माम से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह 6:25 के बजाय लगभग 11 घंटे विलंब 17:41 बजे लखनऊ पहुंची.

इसी तरह अलीगढ़ से लखनऊ आने वाला विमान 10:45 की बजाय 15:38, मस्कट से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 16:05 की बजाय 20:02, एयर इंडिया का दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान 8:00 बजे की बजाय 8:54, बेंगलुरु से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 21:00 की बजाय 22ः25 बजे, मुंबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 22:50 की बजाय 23:59 पर पहुंचा.

वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाला विमान 7:30 की बजाय 12:20 बजे, लखनऊ से अलीगढ़ जाने वाला फ्लाइ बिग का विमान 7:45 के बजाय 12:49, लखनऊ से दुबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 13:50 के बजाय 19:13, लखनऊ से दम्माम जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 19:45 के बजाय 22:14, लखनऊ से हैदराबाद जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 22 के बजाय 23:50 पर रवाना हो सका. लखनऊ से मुंबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान भी 23:25 के बजाय 00:35 पर रवाना हो सका.

यह भी पढ़ें : आगरा से मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट का टाइम बदला, सूरत-गोवा के लिए सीधी उड़ान जल्द

लखनऊ : वाराणसी में खराब मौसम के कारण पुणे से वाराणसी पहुंचे विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. इससे विमान को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इसी तरह लखनऊ एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले कई विमान भी अपने तय समय से 2 से लेकर 10 घंटे तक की देरी से उड़ान भर सके. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सोमवार को पुणे से निकलकर 2:20 बजे वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 672 अपने निर्धारित समय पर वाराणसी पहुंची. वहां मौसम खराब होने की वजह से विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. इससे विमान आसमान में ही चक्कर काटता रहा.

कुछ देर बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. लगभग 3 घंटे तक सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे. वाराणसी में मौसम ठीक होने पर विमान को वाराणसी भेजा गया. इसी कड़ी में दम्माम से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह 6:25 के बजाय लगभग 11 घंटे विलंब 17:41 बजे लखनऊ पहुंची.

इसी तरह अलीगढ़ से लखनऊ आने वाला विमान 10:45 की बजाय 15:38, मस्कट से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 16:05 की बजाय 20:02, एयर इंडिया का दिल्ली से लखनऊ आने वाला विमान 8:00 बजे की बजाय 8:54, बेंगलुरु से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 21:00 की बजाय 22ः25 बजे, मुंबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 22:50 की बजाय 23:59 पर पहुंचा.

वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाला विमान 7:30 की बजाय 12:20 बजे, लखनऊ से अलीगढ़ जाने वाला फ्लाइ बिग का विमान 7:45 के बजाय 12:49, लखनऊ से दुबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 13:50 के बजाय 19:13, लखनऊ से दम्माम जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 19:45 के बजाय 22:14, लखनऊ से हैदराबाद जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 22 के बजाय 23:50 पर रवाना हो सका. लखनऊ से मुंबई जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान भी 23:25 के बजाय 00:35 पर रवाना हो सका.

यह भी पढ़ें : आगरा से मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट का टाइम बदला, सूरत-गोवा के लिए सीधी उड़ान जल्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.