ETV Bharat / state

बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन, दो दिनों में 12 नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar - RED TERROR IN BASTAR

बस्तर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और एक्शन दोनों रंग ला रहा है. बीते दो दिनों में 12 नक्सलियों की गिरफ्तारी अकेले दंतेवाड़ा और सुकमा से हुई है.

Twelve Naxalites Arrested In Two Days
बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 21, 2024, 10:55 PM IST

बस्तर/दंतेवाड़ा: बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है. जब से साय सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार नक्सलियों पर प्रहार हो रहा है. बीते दो दिनों में बस्तर में 12 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को 10 नक्सलियों को सुकमा से अरेस्ट किया गया था. जबकि मंगलवार को दंतेवाड़ा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

अरनपुर से हुई दो नक्सलियों की गिरफ्तारी: मंगलवार को दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां अरनपुर से दो नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है. सर्चिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की टीम नीलावाया, केशापारा और पोटाली की ओर नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई के लिए निकली थी. इलाके में फोर्स की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन चला रही थी तभी जवानों ने देखा कि पुलिस पार्टी को देख दो संदिग्ध लोग छिप रहे हैं. उसके बाद जवानों ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने पूछातछ की तो यह खुलासा हुआ कि दोनो नक्सली हैं.

Two naxalites arrested in Dantewada
दंतेवाड़ा में दो नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए

  1. हुंगा उर्फ गट्टूम, उम्र 32 साल
  2. जोगा कुड़ामी . उम्र 28 साल

पुलिस को नक्सलियों के पास से मिले विस्फोटक: जांच करने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक तीन किलो का टिफिन बम, दो डेटोनेटर, बिजली वायर और पांच पटाखे बरामद किया गए हैं.

सोमवार को सुकमा में 10 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी: सोमवार को सुकमा में फोर्स ने दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों में एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सोमवार को सुकमा से फोर्स ने नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की. इसके साथ साथ अन्य सात नक्सलियों को भी फोर्स ने गिरफ्तार किया. इनमें माओवादी माड़वी बुस्का पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इन नक्सलियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू के तहत महिला नक्सली का सरेंडर, बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार

बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार

बस्तर/दंतेवाड़ा: बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है. जब से साय सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार नक्सलियों पर प्रहार हो रहा है. बीते दो दिनों में बस्तर में 12 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को 10 नक्सलियों को सुकमा से अरेस्ट किया गया था. जबकि मंगलवार को दंतेवाड़ा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

अरनपुर से हुई दो नक्सलियों की गिरफ्तारी: मंगलवार को दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां अरनपुर से दो नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है. सर्चिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की टीम नीलावाया, केशापारा और पोटाली की ओर नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई के लिए निकली थी. इलाके में फोर्स की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन चला रही थी तभी जवानों ने देखा कि पुलिस पार्टी को देख दो संदिग्ध लोग छिप रहे हैं. उसके बाद जवानों ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने पूछातछ की तो यह खुलासा हुआ कि दोनो नक्सली हैं.

Two naxalites arrested in Dantewada
दंतेवाड़ा में दो नक्सली गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए

  1. हुंगा उर्फ गट्टूम, उम्र 32 साल
  2. जोगा कुड़ामी . उम्र 28 साल

पुलिस को नक्सलियों के पास से मिले विस्फोटक: जांच करने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक तीन किलो का टिफिन बम, दो डेटोनेटर, बिजली वायर और पांच पटाखे बरामद किया गए हैं.

सोमवार को सुकमा में 10 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी: सोमवार को सुकमा में फोर्स ने दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों में एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सोमवार को सुकमा से फोर्स ने नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की. इसके साथ साथ अन्य सात नक्सलियों को भी फोर्स ने गिरफ्तार किया. इनमें माओवादी माड़वी बुस्का पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इन नक्सलियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू के तहत महिला नक्सली का सरेंडर, बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार

बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, दंतेवाड़ा में पांच नक्सली गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.