बस्तर/दंतेवाड़ा: बस्तर में लाल आतंक के बुरे दिन की शुरुआत हो गई है. जब से साय सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार नक्सलियों पर प्रहार हो रहा है. बीते दो दिनों में बस्तर में 12 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को 10 नक्सलियों को सुकमा से अरेस्ट किया गया था. जबकि मंगलवार को दंतेवाड़ा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
अरनपुर से हुई दो नक्सलियों की गिरफ्तारी: मंगलवार को दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां अरनपुर से दो नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है. सर्चिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. सुरक्षाबलों की टीम नीलावाया, केशापारा और पोटाली की ओर नक्सल विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई के लिए निकली थी. इलाके में फोर्स की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन चला रही थी तभी जवानों ने देखा कि पुलिस पार्टी को देख दो संदिग्ध लोग छिप रहे हैं. उसके बाद जवानों ने इलाके में घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने पूछातछ की तो यह खुलासा हुआ कि दोनो नक्सली हैं.
गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में जानिए
- हुंगा उर्फ गट्टूम, उम्र 32 साल
- जोगा कुड़ामी . उम्र 28 साल
पुलिस को नक्सलियों के पास से मिले विस्फोटक: जांच करने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक तीन किलो का टिफिन बम, दो डेटोनेटर, बिजली वायर और पांच पटाखे बरामद किया गए हैं.
सोमवार को सुकमा में 10 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी: सोमवार को सुकमा में फोर्स ने दस नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों में एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सोमवार को सुकमा से फोर्स ने नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की. इसके साथ साथ अन्य सात नक्सलियों को भी फोर्स ने गिरफ्तार किया. इनमें माओवादी माड़वी बुस्का पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इन नक्सलियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.