रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोयला चोरी मामले में धनबाद पुलिस की संलिप्तता की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के झारखंड हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि धनबाद के तत्कालीन एसपी संजीव कुमार और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी, जिसके बारे में मैंने पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर आगाह किया था. अब सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी.
सीएम करें कार्रवाई
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी भी समय है, अगर मुख्यमंत्री बेदाग हैं तो मेरे द्वारा लिखे गए पत्रों पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में कोयला चोरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. सरकार के संरक्षण में कोयला चोरी हुई. इसे लेकर धनबाद में भाजपा की ओर से कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए गए. इसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था. स्थिति यह है कि पलामू में नाकामी का झंडा बुलंद करने वाले एसपी को धनबाद में पदस्थापित कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था कि ऐसे अधिकारी की पोस्टिंग से जिले में अपराध कभी नहीं रुकेगा. उनके बैच के कई अधिकारियों को प्रमोशन मिला, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया क्योंकि प्रमोशन मिलने के बाद उन्हें एसपी का पद छोड़ना पड़ता.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वाकई बेदाग हैं तो कोयला चोरी में शामिल अधिकारी को सस्पेंड करें, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, नहीं तो माना जाएगा कि हेमंत सोरेन कोयला चोरी लूट में शामिल हैं. हेमंत सरकार सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर केस दर्ज करती है. मेरे खिलाफ भी कई केस दर्ज हुए हैं.
'भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सीएम को लिखा पत्र'
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब हेमंत सोरेन को जवाब देना होगा और 5 साल का हिसाब भी देना होगा. उन्होंने जो भी लूटा है, उसकी पाई-पाई वसूल की जाएगी. बेहतर होगा कि वे अब तक हुई सभी अनियमितताओं की जांच करें. इस तरह राज्य की जनता को लगेगा कि वे वास्तव में ईमानदारी से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने राज्य में भ्रष्टाचार और घोटालों के बारे में मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे हैं. सरकार को पहले ही आगाह किया गया था कि इस तरह की अनियमितताएं हो रही हैं. इससे खुद भी बचें और राज्य को भी बचाएं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें:
थाने से कुछ ही दूरी पर अवैध कोयले की मंडी! माफिया बेखौफ होकर करते हैं कारोबार
धनबाद में कोयला चोरों का दुस्साहस! निरसा पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, एएसआई जख्मी