दुमकाः झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
जामा विधानसभा के कई गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को रामगढ़ के कडबिंधा, दामोडीह, अमड़ापहाड़ी, जोरडीहा, झांझर, जगतपुर, लखनपुर, रामगढ़, भातुडीया, बौड़िया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान बाबूलाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश की बागडोर मजबूत हाथों में सौंपने के लिए अपना एक - एक मत भाजपा को दें.
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जनता से मांगे वोट
इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि दुमका लोकसभा को मजबूत नेतृत्व देने के लिए हमलोगों ने रावण के चंगुल से सीता को मुक्त कराकर भाजपा में लाया है. ऐसे में आप में आप सीता सोरेन का साथ दें और एक जून को भाजपा के पक्ष में मतदान करें.
नरेंद्र मोदी के हाथों को बनाएं मजबूतः बाबूलाल
दुमका लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुमका के सर्वांगीण विकास के लिए फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने कहा कि आज चीन और पाकिस्तान को भारत की ओर देखने के लिए सोचना पड़ रहा है और नक्सलियों का सफाया हो रहा है.
बाबूलाल ने कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना
इस दौरान बाबूलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कांग्रेस ने 50 वर्षों तक शासन किया, लेकिन जब अलग झारखंड की बात आई तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने सौदेबाजी कर अलग झारखंड आंदोलन को कांग्रेस के हाथों बेच दिया. भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अलग झारखंड निर्माण करने का काम किया.
गरीबों का दर्द समझती है भाजपाः बाबूलाल
दुमका में जनसंपर्क अभियान के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो गरीबों का दुख-दर्द समझती है. भाजपा के शासन काल में झारखंड में सड़क, पुल-पुलिया, अस्पताल, स्कूल, उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा, प्रधानमंत्री आवास, किसानों को किसान समृद्धि योजना से लेकर विकास के कई कार्य हुए हैं.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौजूद झारखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने झारखंड को चारागाह बनाकर लूटने का काम किया था आज झारखंड मुक्ति मोर्चा उसी कांग्रेस के गोद में बैठी हुई है. भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड आज पूरे देश में एक नंबर पर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी के यहां से नोटों का पहाड़ मिल रहा है, झारखंड के कई बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन भ्रष्टाचारियों से कभी भी झारखंड का भला नहीं हो सकता है.
अमडापहाड़ी में कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा
अमडापहाड़ी में जनसभा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े कई लोगों और युवाओं ने भाजपा का दामन थामा. इन सभी का बाबूलाल मरांडी ने माला पहनाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा है.
ये भी पढ़ें-