ETV Bharat / state

भाजपा हर हाल में करेगी 400 पार, भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएगी जनता : बाबूलाल मरांडी - Kalicharan Singh nomination

Kalicharan Singh nomination. बाबूलाल मरांडी ने चतरा में कहा कि भाजपा हर हाल में 400 पार का आंकड़ा पार करेगी. वे चतरा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद थे.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 2:19 PM IST

Kalicharan Singh nomination
Kalicharan Singh nomination
नेताओं के बयान

चतरा: चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी चतरा पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने महागठबंधन और झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हर हाल में 400 सीटें मिलेंगी. उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार के संरक्षण में खुलेआम बालू, पत्थर और कोयले की लूट हो रही है. सरकार के इस रवैये को देखते हुए हाई कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई है.

गांडेय उपचुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार जीतेंगे और कल्पना हारेंगी.

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की आलोचना करते हुए उन्हें वंशवादी राजनीति का आदर्श उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता महागठबंधन और कल्पना सोरेन को हराकर करारा जवाब देगी.

अमर बाउरी ने पूछा है कि संपूर्ण इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कल्पना सोरेन कौन हैं? गांडेय उपचुनाव में भाजपा उन्हें हराकर जीत हासिल करेगी. देश और प्रदेश की जनता भ्रष्टाचारियों और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने आज चतरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से होगा.

यह भी पढ़ें: राजनीति का अनूठा रंग! बाबूलाल मरांडी का बदल गया रोल, पिछले चुनाव में थे कालीचरण के साथ अब अर्जुन के बन गए द्रोणाचार्य - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा पर्चा, कहा- जोबा या चंपाई चुनाव लड़े, मोदी की गारंटी सब पर पड़ेगी भारी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर देर शाम तक एनडीए की बैठक में बनती रही रणनीति, प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति का निर्णय - Lok Sabha Election 2024

नेताओं के बयान

चतरा: चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी चतरा पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने महागठबंधन और झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हर हाल में 400 सीटें मिलेंगी. उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड सरकार के संरक्षण में खुलेआम बालू, पत्थर और कोयले की लूट हो रही है. सरकार के इस रवैये को देखते हुए हाई कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई है.

गांडेय उपचुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार जीतेंगे और कल्पना हारेंगी.

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की आलोचना करते हुए उन्हें वंशवादी राजनीति का आदर्श उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता महागठबंधन और कल्पना सोरेन को हराकर करारा जवाब देगी.

अमर बाउरी ने पूछा है कि संपूर्ण इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कल्पना सोरेन कौन हैं? गांडेय उपचुनाव में भाजपा उन्हें हराकर जीत हासिल करेगी. देश और प्रदेश की जनता भ्रष्टाचारियों और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने आज चतरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी से होगा.

यह भी पढ़ें: राजनीति का अनूठा रंग! बाबूलाल मरांडी का बदल गया रोल, पिछले चुनाव में थे कालीचरण के साथ अब अर्जुन के बन गए द्रोणाचार्य - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा पर्चा, कहा- जोबा या चंपाई चुनाव लड़े, मोदी की गारंटी सब पर पड़ेगी भारी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर देर शाम तक एनडीए की बैठक में बनती रही रणनीति, प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति का निर्णय - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.