रांची: ढुल्लू महतो को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बचाव में उतर आए हैं. सरयू राय के उपर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हमने सिर्फ इतना ही कहा है कि सरयू राय ज्ञानी हैं हम तो उतना जानते भी नहीं हैं. हमने तो इतना ही कहा था कि केस तो हमारे ऊपर एक दर्जन से अधिक हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने केस किया है मेरे ऊपर. हमारे ऊपर दंगा फसाद से संबंधित धारा लगाया है. दंगा फसाद करने वाले हम लगते हैं क्या इसलिए कोई केस कर दिया यह जांच का विषय है.
ढुल्लू के बचाव में उतरे बाबूलाल
धनबाद सीट से बीजेपी के द्वारा ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से सियासत तेज है. सरयू राय सरीखे नेता लगातार हमला बोलने में जुटे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ढुल्लू महतो का बचाव करते हुए कहा है कि हमारे प्रत्याशी जांच से भाग नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें याद है जब हमारे साथ जेवीएम में थे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए और इसको लेकर सरकार को भी लिखा था. उन्होंने यहां तक भी कहा था कि यदि हम दोषी होंगे तो सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. ढुल्लू महतो कभी भी जांच से भागा नहीं है.
सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए बाबूलाल ने कहा कि जो लोग भाग रहे हैं और छुप रहे हैं उनसे वो सहयोग मांग रहे हैं. हमारा प्रत्याशी तो विधायक भी है और कभी भी भागा नहीं है कानून से. कानून का वह सामना भी करते हैं और सम्मान भी करते हैं. बाबूलाल मरांडी ने प्रोजेक्ट भवन घेराव के दौरान हुए भाजपा नेताओं पर केस में हाईकोर्ट के द्वारा राहत प्रदान किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह तो होना था. क्योंकि जिस तरह से हेमंत सोरेन सरकार ने प्रोजेक्ट भवन से लगभग 2 किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग लगा दिया था वैसे में हमलोग कहां सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाये थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सूचना देकर आंदोलन किया था मगर सरकार ने केस कर दिया जो गलत था.
ये भी पढ़ें-