ETV Bharat / state

ढुल्लू के बचाव में उतरे बाबूलाल मरांडी, कहा- हमारे प्रत्याशी जांच से भाग नहीं रहे, सरयू राय को भी दी नसीहत - Dhullu Mahato controversy - DHULLU MAHATO CONTROVERSY

Dhullu Mahato, Saryu Rai. ढुल्लू महतो विवाद को लेकर झारखंड की राजनीति इन दिनों गर्म है. एक ओर निर्दलीय विधायक सरयू राय लगातार ढुल्लू महतो पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी ओर बाबूलाल मरांडी बचाव करते दिख रहे हैं.

Dhullu Mahato controversy
Dhullu Mahato controversy
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 9:59 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: ढुल्लू महतो को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बचाव में उतर आए हैं. सरयू राय के उपर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हमने सिर्फ इतना ही कहा है कि सरयू राय ज्ञानी हैं हम तो उतना जानते भी नहीं हैं. हमने तो इतना ही कहा था कि केस तो हमारे ऊपर एक दर्जन से अधिक हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने केस किया है मेरे ऊपर. हमारे ऊपर दंगा फसाद से संबंधित धारा लगाया है. दंगा फसाद करने वाले हम लगते हैं क्या इसलिए कोई केस कर दिया यह जांच का विषय है.

ढुल्लू के बचाव में उतरे बाबूलाल

धनबाद सीट से बीजेपी के द्वारा ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से सियासत तेज है. सरयू राय सरीखे नेता लगातार हमला बोलने में जुटे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ढुल्लू महतो का बचाव करते हुए कहा है कि हमारे प्रत्याशी जांच से भाग नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें याद है जब हमारे साथ जेवीएम में थे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए और इसको लेकर सरकार को भी लिखा था. उन्होंने यहां तक भी कहा था कि यदि हम दोषी होंगे तो सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. ढुल्लू महतो कभी भी जांच से भागा नहीं है.

सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए बाबूलाल ने कहा कि जो लोग भाग रहे हैं और छुप रहे हैं उनसे वो सहयोग मांग रहे हैं. हमारा प्रत्याशी तो विधायक भी है और कभी भी भागा नहीं है कानून से. कानून का वह सामना भी करते हैं और सम्मान भी करते हैं. बाबूलाल मरांडी ने प्रोजेक्ट भवन घेराव के दौरान हुए भाजपा नेताओं पर केस में हाईकोर्ट के द्वारा राहत प्रदान किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह तो होना था. क्योंकि जिस तरह से हेमंत सोरेन सरकार ने प्रोजेक्ट भवन से लगभग 2 किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग लगा दिया था वैसे में हमलोग कहां सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाये थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सूचना देकर आंदोलन किया था मगर सरकार ने केस कर दिया जो गलत था.

ये भी पढ़ें-

विधायक सरयू राय के निशाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल पर लगाया ढुल्लू को बचाने का आरोप - Lok Sabha Election 2024

ढुल्लू पर क्यों छिड़ी है बहस, बाबूलाल को क्यों करना पड़ रहा है बचाव, विवाद में सरयू राय ने की एंट्री, नफा नुकसान पर क्या है जानकारों की राय - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर गैंगस्टर प्रिंस खान से धमकी दिलवाने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ मामला - BJP candidate Dhullu Mahato

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

भाजपा का बाहुबली प्रेम! धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे हैं सजायाफ्ता, दर्जनों आपराधिक मामले हैं दर्ज, विरोध के उठने लगे स्वर - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: ढुल्लू महतो को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बचाव में उतर आए हैं. सरयू राय के उपर दिए गए बयान पर सफाई देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हमने सिर्फ इतना ही कहा है कि सरयू राय ज्ञानी हैं हम तो उतना जानते भी नहीं हैं. हमने तो इतना ही कहा था कि केस तो हमारे ऊपर एक दर्जन से अधिक हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने केस किया है मेरे ऊपर. हमारे ऊपर दंगा फसाद से संबंधित धारा लगाया है. दंगा फसाद करने वाले हम लगते हैं क्या इसलिए कोई केस कर दिया यह जांच का विषय है.

ढुल्लू के बचाव में उतरे बाबूलाल

धनबाद सीट से बीजेपी के द्वारा ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से सियासत तेज है. सरयू राय सरीखे नेता लगातार हमला बोलने में जुटे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ढुल्लू महतो का बचाव करते हुए कहा है कि हमारे प्रत्याशी जांच से भाग नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें याद है जब हमारे साथ जेवीएम में थे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए और इसको लेकर सरकार को भी लिखा था. उन्होंने यहां तक भी कहा था कि यदि हम दोषी होंगे तो सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. ढुल्लू महतो कभी भी जांच से भागा नहीं है.

सरयू राय पर कटाक्ष करते हुए बाबूलाल ने कहा कि जो लोग भाग रहे हैं और छुप रहे हैं उनसे वो सहयोग मांग रहे हैं. हमारा प्रत्याशी तो विधायक भी है और कभी भी भागा नहीं है कानून से. कानून का वह सामना भी करते हैं और सम्मान भी करते हैं. बाबूलाल मरांडी ने प्रोजेक्ट भवन घेराव के दौरान हुए भाजपा नेताओं पर केस में हाईकोर्ट के द्वारा राहत प्रदान किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह तो होना था. क्योंकि जिस तरह से हेमंत सोरेन सरकार ने प्रोजेक्ट भवन से लगभग 2 किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग लगा दिया था वैसे में हमलोग कहां सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाये थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सूचना देकर आंदोलन किया था मगर सरकार ने केस कर दिया जो गलत था.

ये भी पढ़ें-

विधायक सरयू राय के निशाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बाबूलाल पर लगाया ढुल्लू को बचाने का आरोप - Lok Sabha Election 2024

ढुल्लू पर क्यों छिड़ी है बहस, बाबूलाल को क्यों करना पड़ रहा है बचाव, विवाद में सरयू राय ने की एंट्री, नफा नुकसान पर क्या है जानकारों की राय - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर गैंगस्टर प्रिंस खान से धमकी दिलवाने का आरोप, थाने में दर्ज हुआ मामला - BJP candidate Dhullu Mahato

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव, पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट - Lok Sabha Election 2024

भाजपा का बाहुबली प्रेम! धनबाद प्रत्याशी ढुल्लू महतो रहे हैं सजायाफ्ता, दर्जनों आपराधिक मामले हैं दर्ज, विरोध के उठने लगे स्वर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 3, 2024, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.