फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में एक बार फिर योगी बाबा का बुलडोजर गरजा है. जिले में ग्राम पंचायत की 30 बीघा बंजर जमीन पर करीब 30 से अधिक लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे और जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी जिन लोगों ने जमीन खाली नहीं की. राजस्व टीम ने टीम ने गांव पहुंचकर बुलडोजर से मकान तुड़वा दिए. जिस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई को बताया, प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा.
दरअसल जिले के कासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत उखरा में करीब 80 बीघा बंजर जमीन थी. उसी जमीन को शासन ने गांव में बना रहे बिजली केंद्र के लिए आवंटित किया गया. अलॉट किए जमीन में से करीब 30 बीघा जमीन पर गांव के ही 30 से अधिक लोगों ने कब्जा कर पक्के मकान बना लिए. जमीन को जिला प्रशासन की ओर से खाली करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन ग्रामीण जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीम सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक लेखपाल सहित राजस्व कर्मी नवाबगंज, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद थाना के पुलिस बल के साथ पहुंचे और बुलडोजर से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं प्रभावित ग्रामीण अभिषेक ने बताया कि पिछले 30 सालों से मेहनत कर अपनी पूंजी से मकान को बनवाया था. मकान को बचाने के लिए अपने खेतों से उससे अधिक जमीन देने को तैयार थे. लेकिन किसी अधिकारी ने उनकी एक भी नहीं सुनी. मकान को गिराए जाने से बच्चों को लेकर कहां रहेंगे. यह चिंता भी लोगों को सताने लगी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने बिना किसी सूचना के मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी और हमें बेघर कर दिया.
ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2024
अमृतकाल के सूचनार्थ : आज लोकसभा… pic.twitter.com/pvA5YkZoLN
इस पूरी कार्रवाई पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए x पर लिखा कि, 'ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा. भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है. जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं. हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है.
अमृतकाल के सूचनार्थ: आज लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 गरीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया. ये राजनीतिक क्रूरता की हद है'.
यह भी पढ़ें:बनारस में मकान-दुकान पर चला बुलडोजर, JCB के आगे लेटी महिला; 76 घर किए जाएंगे ध्वस्त