कैथल: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कैथल पहुंची है. दो इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में 15 पुलिसकर्मियों की टीम उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जो नरड़ निवासी गुरमेल बलजीत सिंह के संपर्क में थे. सामने आया है कि मोहम्मद जाशीन अख्तर वारदात से पहले करीब डेढ़ महीना कैथल में रहा था. इस दौरान उसने कई ठिकाने बदले. इसके बाद गुरमेल के साथ मुंबई गया था.
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में कैथल पहुंची मुंबई पुलिस: मुंबई में आरोपी जिस फ्लैट में रहे, वो अख्तर ने ही किराए पर लिया था. हेडक्वार्टर डीएसपी वीरभान ने बताया कि मुंबई से टीम पहुंची है. जिन्हें सहयोग किया जा रहा है. शनिवार को मुंबई के बांद्रा में तीन युवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
कैथल का रहने वाला है आरोपी गुरमेल: पुलिस ने मामले में जिन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. उनमें एक आरोपी हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है. मुंबई पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला गुरमेल बलजीत सिंह (Gurmel Baljit Singh) की उम्र 23 साल है.
कैथल पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने कहा "मुंबई क्राइम ब्रांच के 20 अधिकारी कैथल पहुंचे, आरोपी गुरमेल के गांव नरड़ से युवाओं को पूछताछ के लिए उठाया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले जसीन अख्तर गुरमेल के गांव आया था. कैथल से और भी 4 सो 5 लोगों के भी नाम सामने आए हैं. मुंबई पुलिस की जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं. गुरमेल ने अपने पुलिस डिस्क्लोजर में इन लोगों के नाम बताएं है."
जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया बलजीत: बताया जा रहा है कि आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वो तीनों डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे. आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है. गांव में बलजीत की दादी रहती है.