ETV Bharat / state

बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: जांच के लिए कैथल पहुंची मुंबई पुलिस

Baba Siddiqui murder case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दी की हत्या मामले में जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कैथल पहुंची है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Baba Siddiqui murder case
Baba Siddiqui murder case (Etv Bharat)

कैथल: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कैथल पहुंची है. दो इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में 15 पुलिसकर्मियों की टीम उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जो नरड़ निवासी गुरमेल बलजीत सिंह के संपर्क में थे. सामने आया है कि मोहम्मद जाशीन अख्तर वारदात से पहले करीब डेढ़ महीना कैथल में रहा था. इस दौरान उसने कई ठिकाने बदले. इसके बाद गुरमेल के साथ मुंबई गया था.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में कैथल पहुंची मुंबई पुलिस: मुंबई में आरोपी जिस फ्लैट में रहे, वो अख्तर ने ही किराए पर लिया था. हेडक्वार्टर डीएसपी वीरभान ने बताया कि मुंबई से टीम पहुंची है. जिन्हें सहयोग किया जा रहा है. शनिवार को मुंबई के बांद्रा में तीन युवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

कैथल का रहने वाला है आरोपी गुरमेल: पुलिस ने मामले में जिन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. उनमें एक आरोपी हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है. मुंबई पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला गुरमेल बलजीत सिंह (Gurmel Baljit Singh) की उम्र 23 साल है.

जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया बलजीत: बताया जा रहा है कि आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वो तीनों डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे. आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है. गांव में बलजीत की दादी रहती है.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का हरियाणा कनेक्शन, कैथल जिले का रहने वाला है आरोपी, दादी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें- कौन है बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल हरियाणा का शूटर गुरमेल बलजीत? दादी ने खोली क्राइम कुंडली, बोली- चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दो

कैथल: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कैथल पहुंची है. दो इंस्पेक्टरों के नेतृत्व में 15 पुलिसकर्मियों की टीम उन लोगों से पूछताछ कर रही है, जो नरड़ निवासी गुरमेल बलजीत सिंह के संपर्क में थे. सामने आया है कि मोहम्मद जाशीन अख्तर वारदात से पहले करीब डेढ़ महीना कैथल में रहा था. इस दौरान उसने कई ठिकाने बदले. इसके बाद गुरमेल के साथ मुंबई गया था.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में कैथल पहुंची मुंबई पुलिस: मुंबई में आरोपी जिस फ्लैट में रहे, वो अख्तर ने ही किराए पर लिया था. हेडक्वार्टर डीएसपी वीरभान ने बताया कि मुंबई से टीम पहुंची है. जिन्हें सहयोग किया जा रहा है. शनिवार को मुंबई के बांद्रा में तीन युवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

कैथल का रहने वाला है आरोपी गुरमेल: पुलिस ने मामले में जिन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. उनमें एक आरोपी हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है. मुंबई पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला गुरमेल बलजीत सिंह (Gurmel Baljit Singh) की उम्र 23 साल है.

जेल में ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया बलजीत: बताया जा रहा है कि आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वो तीनों डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर नजर रख रहे थे. आरोपी गुरमेल बलजीत सिंह के मां-बाप की मृत्यु हो चुकी है. गांव में बलजीत की दादी रहती है.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का हरियाणा कनेक्शन, कैथल जिले का रहने वाला है आरोपी, दादी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें- कौन है बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल हरियाणा का शूटर गुरमेल बलजीत? दादी ने खोली क्राइम कुंडली, बोली- चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.