पोकरण: सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले बाबा रामदेव जी का भादवा मेले का 5 सितंबर से शुरू होगा. मेले के विधिवत शुभारंभ से पहले ही रामदेवरा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हर रोज एक लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर रहे हैं. इन दिनों हाथों में ध्वजाएं और बड़े झंडे लिए हुए कोई पैदल, कोई मोटरसाइकिल, कोई बसों तो कोई रेल से रामदेवरा पहुंच रहा है. यहां आने वालों में पैदल यात्रियों की संख्या अधिक है. इसके कारण रामदेवरा आने वाला हर मार्ग पैदल यात्रियों से अटा हुआ है.
यात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते और बाबा रामदेव जी के जयकारे लगाते रामदेवरा पहुंच रहे हैं. वे यहां अपने आराध्य देव के चरणों में शीश झुका रहे हैं और देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना कर रहे हैं. रामदेवरा में इन दिनों बाबा रामदेव जी की समाधि पर एक किलोमीटर तक लंबी दर्शनार्थियों की लाइनें लग रही है. इसमें हर समय बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं.
प्रशासन ने की व्यवस्थाएं: भादवा मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन, पुलिस, ग्राम पंचायत और बाबा रामदेव समाधि समिति की ओर से पहले से ही पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. यात्रियों को जल्दी दर्शन हो, इसके लिए बाबा रामदेव समाधि समिति द्वारा अलसुबह तीन बजे से रात्रि एक बजे तक लगातार 22 घण्टे तक मंदिर को खुला रखा हुआ है. पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2500 के लगभग जवान लगाए गए हैं. देशभर से आए व्यापारियों ने भी यहां डेढ़ हजार से अधिक दुकानें लगाई है. सेवादारों की ओर से भंडारे लगाए गए हैं. रेलवे की ओर से अलग-अलग जगहों से रामदेवरा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
पांच सितंबर को होगा विधिवत आगाज: बाबा रामदेव जी के 640वें भादवा मेले का विधिवत शुभारंभ पांच सितंबर, भादवा शुक्ल दूज से होगा, लेकिन आस्था का सैलाब अभी से ही रामदेवरा में उमड़ रहा है. अब तक सात लाख श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर चुके हैं. पूरे मेले में अनुमानित चालीस से पचास लाख श्रद्धालु भाग लेंगे.