ETV Bharat / state

गया में नहीं लगेगा बागेश्वर बाबा का 'दिव्य दरबार', 200 भक्तों की पितृ दोष की होगी धाम में पूजा - Bageshwar Baba in Gaya - BAGESHWAR BABA IN GAYA

Baba Bageshwar Dhirendra: बिहार के गया में बाबा बागेश्वर का आगमन 26 सितंबर को ही होना था, लेकिन कार्यक्रम में ऐन वक्त पर फेरबदल कर दिया गया है. अब दो दिनों के प्रवास पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा आज शुक्रवार को देर रात आने की संभावना है. इस दौरान बाबा गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे.पढ़ें पूरी खबर.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 7:31 PM IST

गया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा दो दिनों के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. बागेश्वर बाबा अपने करीब 200 शिष्यों के साथ 27 सितंबर की देर-रात बोधगया आयेंगे. इस दौरान बागेश्वर बाबा गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे. उनके साथ आ रहे सभी शिष्य बाबा के निर्देशन में पिंडदान का कर्मकांड करेंगे.

गया में नहीं लगेगा दिव्य दरबार: बाबा बागेश्वर दो दिन गया के बोधगया में प्रवास करेंगे. पितृ पक्ष मेल होने के कारण उनका प्रवास स्थल बोधगया के होटल में होगा. प्रवास स्थल पर रहकर ही बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. इस दौरान वह गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (Social Media)

200 भक्तों के पूर्वजों का कराएंगे पिंडदान: बाबा बागेश्वर बोधगया इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके कुछ नजदीकी भक्ति जिन पर पितृ दोष है उसकी पूजा कराई जाएगी. करीब 200 भक्त पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आएंगे साथ ही विदेश से भी कुछ भक्त इसमें शामिल होंगे.

पितृदोष की पूजा के लिए 61 हजार राशि : देश-विदेश से भक्तों के रहने खाने-पीने की राशि तय की गई है. प्रत्येक परिवार को 61000 रुपए राशि तय की गई है. बाबा बागेश्वर बाबा के 200 भक्त अपने परिवार के साथ 2 दिन यहां रहेंगे. इस दौरान सभी के लिए बनारस और गया के पंडे (पुजारी) 2 दिनों तक उनके पितृदोष की पूजा करेंगे. बाबा बागेश्वर धाम इस दौरान महज दो दिन ही गया में प्रवास करेंगे.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (Social Media)

पिछले साल भी आए थे धीरेंद्र शास्त्री: इससे पहले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 में भी बागेश्वर बाबा अपने दर्जनों शिष्यों के साथ यहां आए थे और अपना दिव्य दरबार लगाया था. साथ ही साथ आये शिष्यों ने उनके निर्देशन में पितरों को पिंडदान किया था.पिछले साल एक सप्ताह के प्रवास पर गया आये थे.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (Social Media)

पितृपक्ष मेला में रोज पहुंच रहे पिंडदानी: बता दें कि गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का 11वां दिन है. अबतक करीब 40 हजार से ज्यादा पिंडदानी आ चुके हैं. यहां पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से भी इस मेले को लेकर पूरी तैयारी की गयी है.

ये भी पढ़ें

मोटी रकम की पर्ची वालों को ही मिलेगी 'बाबा के दरबार' में एंट्री! इस भक्त ने कटवाया ₹54000 का रसीद - BABA BAGESHWAR

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में फेरबदल, जानें अब किस दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे बिहार के गया - baba bageshwar

खास पर्ची वालों को ही मिलेगी 'बाबा के दरबार' में एंट्री! इस भक्त ने कटवाया ₹54000 की रसीद - BABA BAGESHWAR

पिंडदान करने के लिए कल गया आएंगे बाबा बागेश्वर, इस वजह से नहीं लगा पाएंगे 'दिव्य दरबार' - Baba Bageshwar

एक बार फिर बिहार आ रहे हैं बाबा बागेश्वर, गया में लगेगा 'दरबार'.. जानें पूरा शेड्यूल - Baba Bageshwar

गया: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा दो दिनों के दौरे पर बिहार आ रहे हैं. बागेश्वर बाबा अपने करीब 200 शिष्यों के साथ 27 सितंबर की देर-रात बोधगया आयेंगे. इस दौरान बागेश्वर बाबा गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे. उनके साथ आ रहे सभी शिष्य बाबा के निर्देशन में पिंडदान का कर्मकांड करेंगे.

गया में नहीं लगेगा दिव्य दरबार: बाबा बागेश्वर दो दिन गया के बोधगया में प्रवास करेंगे. पितृ पक्ष मेल होने के कारण उनका प्रवास स्थल बोधगया के होटल में होगा. प्रवास स्थल पर रहकर ही बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. इस दौरान वह गया में ना तो प्रवचन करेंगे और ना ही दिव्य दरबार लगाएंगे.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (Social Media)

200 भक्तों के पूर्वजों का कराएंगे पिंडदान: बाबा बागेश्वर बोधगया इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनके कुछ नजदीकी भक्ति जिन पर पितृ दोष है उसकी पूजा कराई जाएगी. करीब 200 भक्त पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आएंगे साथ ही विदेश से भी कुछ भक्त इसमें शामिल होंगे.

पितृदोष की पूजा के लिए 61 हजार राशि : देश-विदेश से भक्तों के रहने खाने-पीने की राशि तय की गई है. प्रत्येक परिवार को 61000 रुपए राशि तय की गई है. बाबा बागेश्वर बाबा के 200 भक्त अपने परिवार के साथ 2 दिन यहां रहेंगे. इस दौरान सभी के लिए बनारस और गया के पंडे (पुजारी) 2 दिनों तक उनके पितृदोष की पूजा करेंगे. बाबा बागेश्वर धाम इस दौरान महज दो दिन ही गया में प्रवास करेंगे.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (Social Media)

पिछले साल भी आए थे धीरेंद्र शास्त्री: इससे पहले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 में भी बागेश्वर बाबा अपने दर्जनों शिष्यों के साथ यहां आए थे और अपना दिव्य दरबार लगाया था. साथ ही साथ आये शिष्यों ने उनके निर्देशन में पितरों को पिंडदान किया था.पिछले साल एक सप्ताह के प्रवास पर गया आये थे.

बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार
बाबा बागेश्वर का नहीं लगेगा दिव्य दरबार (Social Media)

पितृपक्ष मेला में रोज पहुंच रहे पिंडदानी: बता दें कि गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का 11वां दिन है. अबतक करीब 40 हजार से ज्यादा पिंडदानी आ चुके हैं. यहां पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से भी इस मेले को लेकर पूरी तैयारी की गयी है.

ये भी पढ़ें

मोटी रकम की पर्ची वालों को ही मिलेगी 'बाबा के दरबार' में एंट्री! इस भक्त ने कटवाया ₹54000 का रसीद - BABA BAGESHWAR

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में फेरबदल, जानें अब किस दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे बिहार के गया - baba bageshwar

खास पर्ची वालों को ही मिलेगी 'बाबा के दरबार' में एंट्री! इस भक्त ने कटवाया ₹54000 की रसीद - BABA BAGESHWAR

पिंडदान करने के लिए कल गया आएंगे बाबा बागेश्वर, इस वजह से नहीं लगा पाएंगे 'दिव्य दरबार' - Baba Bageshwar

एक बार फिर बिहार आ रहे हैं बाबा बागेश्वर, गया में लगेगा 'दरबार'.. जानें पूरा शेड्यूल - Baba Bageshwar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.