ETV Bharat / state

जब नहीं माने बाबा बागेश्वर तो अंबानी ने ऑस्ट्रेलिया भिजवा दिया प्लेन, फिर ऐसे दिया आशीर्वाद - Baba Bageshwar Ambani Marriage - BABA BAGESHWAR AMBANI MARRIAGE

अंबानी परिवार में शादी भले ही हो चुकी हो लेकिन चर्चे अब हो रहे हैं. हों भी क्यों नहीं, विश्व के धनाढ्य उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के बेटे की शादी जो थी. वीआईपी को सिर्फ न्यौता ही नहीं दिया गया बल्कि उन्हें आशीर्वाद समारोह तक लाने की तमाम वीआईपी व्यवस्था भी थी. बाबा बागेश्वर भी ऑस्ट्रेलिया से अनंत अंबानी को आशीर्वाद देने कैसे पहुंचे थे इसे उन्होंने शेयर किया है.

BABA BAGESHWAR AMBANI MARRIAGE
अनंत अंबानी की शादी में ऐसे पहुंचे थे बाबा बागेश्वर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 7:22 PM IST

Bageshwar Dham Sarkar: बाबा बागेश्वर जब कुछ बोलते हैं तो वह चर्चा में आ जाता है. इन दिनों धीरेन्द्र शास्त्री आस्ट्रेलिया के कई शहरों में कथा कर रहे हैं. मेलबर्न में चल रही कथा में उन्होंने भक्तों के साथ अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने कहा कि अंबानी की शादी का न्यौता मिला था फोन आया तो उन्होंने कहा कि कथा चल रही है. भारत पहुंचकर दोनों को ढेर सारा आशीर्वाद दे देंगे लेकिन मुकेश अंबानी नहीं माने. सोने वाली चीलगाड़ी भिजवा दी और बोले हर हाल में उसी दिन आशीर्वाद देने आना है. फिर क्या था हम भी उस चीलगाड़ी में सवार हुए और पहुंच गए आशीर्वाद देने.

अंबानी ने भिजवा दिया सोने वाला प्लेन

सफर लंबा था और बाबा बागेश्वर चाहते थे कि कथा छोड़कर नहीं जाएं. ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने में लगभग 12 घंटे से ज्यादा का समय लगता है ऐसे में उन्होंने बहुत टालना चाहा कि वे मुंबई नहीं जाएं. लेकिन अंबानी कहां मानने वाले थे. उन्होंने भी ठान लिया था कि एक-एक वीआईपी को लाना है चाहे फिर इसके लिए कितनी ही धन दौलत क्यों न लुटाने पड़े. एक-एक राजनेता, देश की तमाम राजनैतिक, धार्मिक, फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां, खिलाड़ी सभी पहुंचे. जो विदेश में थे उन्हें लेने स्पेशल प्लेन भेजे. इन्हीं में से एक बाबा बागेश्वर थे जो आशीर्वाद समारोह में पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे लेकिन फिर क्या था अंबानी ने ऐसे हवाई जहाज की व्यवस्था कि फिर बाबा बागेश्वर को आशीर्वाद समारोह में आना ही पड़ा.

आशीर्वाद दिया और फिर उसी प्लेन से लौटे

बाबा बागेश्वर को लंबे सफर में थकान नहीं हो इसके लिए उन्होंने बैठने वाले नहीं सोने वाले प्लेन का इंतजाम किया गया. इस प्लेन में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री झट से अपने शिष्यों के साथ प्लेन में सवार हुए और मुंबई पहुंचे गए. मुंबई में उन्होंने पहुंचकर अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद दिया लोगों से मेल मुलाकात की और फिर वापस उसी प्लेन से ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे.

ये भी पढ़ें:

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अनंत अंबानी की शादी में लूटी महफिल, स्पेशल खड़ाऊ देख सभी चौंके

अनंत-राधिका शादी में मध्य प्रदेश से कमलनाथ, दिग्विजय समेत पूरा कांग्रेसी कुनबा जश्न में शामिल

धीरेन्द्र शास्त्री ने शेयर किया अपना अनुभव

ऑस्ट्रेलिया में अपने एक कार्यक्रम में अंबानी परिवार की शादी का अनुभव शेयर करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि "भारत वालों को उम्मीद नहीं थी कि हम वहां नहीं पहुंचेंगे लेकिन हमें उम्मीद थी कि हम वहां जाएंगे. ठाकुरजी के लाड़ले अनंत अंबानी का आशीर्वाद समारोह था, फोन आया कि आना है हमने तो मना किया लेकिन नहीं माने बोले गुरुजी आपको आना ही है. फिर क्या था सोने वाली चीलगाड़ी भेज दी. चीलगाड़ी में भी सभी व्यवस्थाएं थीं. संतों की भी आज्ञा थी, गुरुदेव की आज्ञा थी फिर उसे टाला नहीं जा सका और हमें पहुंचना पड़ा. कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि जिस देश का राजा धार्मिक हो वहां धर्म की विजय पताका फहरती है." कार्यक्रम में उनसे देश की दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और संजय दत्त ने भी आशीर्वाद लिया.

Bageshwar Dham Sarkar: बाबा बागेश्वर जब कुछ बोलते हैं तो वह चर्चा में आ जाता है. इन दिनों धीरेन्द्र शास्त्री आस्ट्रेलिया के कई शहरों में कथा कर रहे हैं. मेलबर्न में चल रही कथा में उन्होंने भक्तों के साथ अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने कहा कि अंबानी की शादी का न्यौता मिला था फोन आया तो उन्होंने कहा कि कथा चल रही है. भारत पहुंचकर दोनों को ढेर सारा आशीर्वाद दे देंगे लेकिन मुकेश अंबानी नहीं माने. सोने वाली चीलगाड़ी भिजवा दी और बोले हर हाल में उसी दिन आशीर्वाद देने आना है. फिर क्या था हम भी उस चीलगाड़ी में सवार हुए और पहुंच गए आशीर्वाद देने.

अंबानी ने भिजवा दिया सोने वाला प्लेन

सफर लंबा था और बाबा बागेश्वर चाहते थे कि कथा छोड़कर नहीं जाएं. ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने में लगभग 12 घंटे से ज्यादा का समय लगता है ऐसे में उन्होंने बहुत टालना चाहा कि वे मुंबई नहीं जाएं. लेकिन अंबानी कहां मानने वाले थे. उन्होंने भी ठान लिया था कि एक-एक वीआईपी को लाना है चाहे फिर इसके लिए कितनी ही धन दौलत क्यों न लुटाने पड़े. एक-एक राजनेता, देश की तमाम राजनैतिक, धार्मिक, फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां, खिलाड़ी सभी पहुंचे. जो विदेश में थे उन्हें लेने स्पेशल प्लेन भेजे. इन्हीं में से एक बाबा बागेश्वर थे जो आशीर्वाद समारोह में पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे लेकिन फिर क्या था अंबानी ने ऐसे हवाई जहाज की व्यवस्था कि फिर बाबा बागेश्वर को आशीर्वाद समारोह में आना ही पड़ा.

आशीर्वाद दिया और फिर उसी प्लेन से लौटे

बाबा बागेश्वर को लंबे सफर में थकान नहीं हो इसके लिए उन्होंने बैठने वाले नहीं सोने वाले प्लेन का इंतजाम किया गया. इस प्लेन में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री झट से अपने शिष्यों के साथ प्लेन में सवार हुए और मुंबई पहुंचे गए. मुंबई में उन्होंने पहुंचकर अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद दिया लोगों से मेल मुलाकात की और फिर वापस उसी प्लेन से ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे.

ये भी पढ़ें:

बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अनंत अंबानी की शादी में लूटी महफिल, स्पेशल खड़ाऊ देख सभी चौंके

अनंत-राधिका शादी में मध्य प्रदेश से कमलनाथ, दिग्विजय समेत पूरा कांग्रेसी कुनबा जश्न में शामिल

धीरेन्द्र शास्त्री ने शेयर किया अपना अनुभव

ऑस्ट्रेलिया में अपने एक कार्यक्रम में अंबानी परिवार की शादी का अनुभव शेयर करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि "भारत वालों को उम्मीद नहीं थी कि हम वहां नहीं पहुंचेंगे लेकिन हमें उम्मीद थी कि हम वहां जाएंगे. ठाकुरजी के लाड़ले अनंत अंबानी का आशीर्वाद समारोह था, फोन आया कि आना है हमने तो मना किया लेकिन नहीं माने बोले गुरुजी आपको आना ही है. फिर क्या था सोने वाली चीलगाड़ी भेज दी. चीलगाड़ी में भी सभी व्यवस्थाएं थीं. संतों की भी आज्ञा थी, गुरुदेव की आज्ञा थी फिर उसे टाला नहीं जा सका और हमें पहुंचना पड़ा. कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि जिस देश का राजा धार्मिक हो वहां धर्म की विजय पताका फहरती है." कार्यक्रम में उनसे देश की दिग्गज हस्तियों के साथ बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और संजय दत्त ने भी आशीर्वाद लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.