ETV Bharat / state

मंत्री ओपी राजभर बोले-अखिलेश का न स्वभिमान न ईमान, गुड्डू जमाली ने टेक दिए घुटने

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 8:38 AM IST

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर चुनावी मोड में आ गए हैं. मोहम्मदाबाद में आयोजित महादलित सम्मेलन में शिरकत करने से पहले मीडिया से मुखातिब राजभर ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर के साथ एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया. साथ ही हाल ही में सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली पर तीखे तंज कसे. Omprakash Rajbhar Guddu Jamali

Etv Bharat
Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद चुनाव मोड में ओमप्रकाश राजभर.

आजमगढ़ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को एक दिन पूर्व मंत्री बनाया गया है. इसके बाद से योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए ओमप्रकाश राजभर एनडीए को मजबूत करने के लिए निकल पड़े हैं. सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा मोहम्मदाबाद में आयोजित महादलित सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे ओमप्रकाश राजभर ने आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए गरीब, शोषित, कमजोर और अल्पसंख्यक की बात करता है. निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है और आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनेगी.

ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि हम दलित सम्मेलन में जा रहे हैं. निश्चित रूप से इन सम्मेलनों का फायदा हमारे गठबंधन को मिलेगा. पूर्वांचल की धरती पर हम एनडीए के साथ हैं. विपक्ष के पास कोई ताकत नहीं कि वह लड़ाई लड़ पाए. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह गुडु के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकताओं ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बसपा से सपा में शामिल हुए शाह आलम गुड्डू जमाली पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे सामने गुड्डू जमाली को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया था. विधानसभा चुनाव में गुड्डू जमाली को मुबारकपुर से टिकट देने की भी बात कही गई थी पर जब टिकट देने की बारी आई तो अखिलेश यादव ने अपनी बिरादरी को टिकट दिया था और गुड्डू जमाली को भगा दिया. इसका प्रमाण है. गुड्डू जमाली पर तंज करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिसका ईमान न हो उस व्यक्ति के पास फिर गुड्डू जमाली ने घुटने टेक दिया. सपा द्वारा आजमगढ़ में अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि यह उनकी पार्टी का मामला है इसके बारे में वही लोग जानें.

यह भी पढ़ें : राजभर का खेल, पहले अलका राय को पार्टी ज्वाइन कराई, 24 घंटे में ही कहा- वह सुभासपा में नहीं

यह भी पढ़ें : सपा मुख्यालय के बाहर नीतीश और राजभर की लगी होर्डिंग पर पलटवार, अरुण राजभर बोले- अखिलेश सबसे बड़े पलटूराम

कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद चुनाव मोड में ओमप्रकाश राजभर.

आजमगढ़ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को एक दिन पूर्व मंत्री बनाया गया है. इसके बाद से योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए ओमप्रकाश राजभर एनडीए को मजबूत करने के लिए निकल पड़े हैं. सुहेलदेव समाज पार्टी द्वारा मोहम्मदाबाद में आयोजित महादलित सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे ओमप्रकाश राजभर ने आजमगढ़ में मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए गरीब, शोषित, कमजोर और अल्पसंख्यक की बात करता है. निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन बहुत मजबूत है और आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बहुमत की सरकार बनेगी.

ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि हम दलित सम्मेलन में जा रहे हैं. निश्चित रूप से इन सम्मेलनों का फायदा हमारे गठबंधन को मिलेगा. पूर्वांचल की धरती पर हम एनडीए के साथ हैं. विपक्ष के पास कोई ताकत नहीं कि वह लड़ाई लड़ पाए. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह गुडु के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकताओं ने गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया.

प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बसपा से सपा में शामिल हुए शाह आलम गुड्डू जमाली पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे सामने गुड्डू जमाली को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया था. विधानसभा चुनाव में गुड्डू जमाली को मुबारकपुर से टिकट देने की भी बात कही गई थी पर जब टिकट देने की बारी आई तो अखिलेश यादव ने अपनी बिरादरी को टिकट दिया था और गुड्डू जमाली को भगा दिया. इसका प्रमाण है. गुड्डू जमाली पर तंज करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिसका ईमान न हो उस व्यक्ति के पास फिर गुड्डू जमाली ने घुटने टेक दिया. सपा द्वारा आजमगढ़ में अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि यह उनकी पार्टी का मामला है इसके बारे में वही लोग जानें.

यह भी पढ़ें : राजभर का खेल, पहले अलका राय को पार्टी ज्वाइन कराई, 24 घंटे में ही कहा- वह सुभासपा में नहीं

यह भी पढ़ें : सपा मुख्यालय के बाहर नीतीश और राजभर की लगी होर्डिंग पर पलटवार, अरुण राजभर बोले- अखिलेश सबसे बड़े पलटूराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.