ETV Bharat / state

राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज के हुआ आयुष जोशी का चयन, परिजनों का गर्व से फूला सीना - Ayush Joshi selected for RIMC

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 7:19 PM IST

Ayush Joshi selected for RIMC, Indian National Military College भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है. इसके लिए उत्तराखंड के आयुष जोशी का चयन हुआ है. आयुष जोशी हरिद्वार के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज के हुआ आयुष जोशी का चयन (Etv Bharat)

देहरादून: हरिद्वार के रहने वाले आयुष जोशी का भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज(RIMC) लिए चयन हुआ है. दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के छात्र आयुष के पिता अजय जोशी वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं. आयुष की मां मीनाक्षी जोशी एक हाउसवाइफ हैं. आयुष के RIMC में सेलेक्ट होने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Ayush Joshi selected for RIMC
RIMC में आयुष जोशी का चयन (Ayush Joshi selected for RIMC)

बता दें RIMC की प्रवेश परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर में होती हैं, जिसमें 25 छात्र और पांच छात्राओं का पूरे देश भर से चयन किया जाता है. उत्तराखंड से प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन होता है. इस बार आयुष जोशी का चयन RIMC के लिए हुआ है. आयुष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरुजनों को दिया है.

Ayush Joshi selected for RIMC
राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (Ayush Joshi selected for RIMC)

ईटीवी से बातचीत करते हुए आयुष जोशी के पिता अजय जोशी ने बताया सैनिक परिवार से होने की वजह से बचपन से आयुष सेना में जाने के लिए इंटरेस्टेड था. घर में भी माहौल इसी तरह का था. सेना में जाने के लिए आयुष ने खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रखा. इसके लिए आयुष ने बहुत मेहनत की है. उसका परिणाम आज सबके सामने है. उन्होंने कहा आयुष की उपलब्धि से परिवार काफी खुश है.

उन्होंने कहा आयुष आगे जाकर अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरी से निभाएगा. बता दें आयुष जोशी के पिता अजय जोशी इंडियन एयरफोर्स के रिटायर अधिकारी हैं. उनकी मां मीनाक्षी जोशी एक हाउसवाइफ हैं.

पढे़ं- देहरादून IIP ने किया कमाल, बायोगैस से तैयार किया PNG और CNG का विकल्प, शुरू हुआ इंडस्ट्रियल यूज - Industrial use of biogas

देहरादून: हरिद्वार के रहने वाले आयुष जोशी का भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज(RIMC) लिए चयन हुआ है. दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के छात्र आयुष के पिता अजय जोशी वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं. आयुष की मां मीनाक्षी जोशी एक हाउसवाइफ हैं. आयुष के RIMC में सेलेक्ट होने के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Ayush Joshi selected for RIMC
RIMC में आयुष जोशी का चयन (Ayush Joshi selected for RIMC)

बता दें RIMC की प्रवेश परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर में होती हैं, जिसमें 25 छात्र और पांच छात्राओं का पूरे देश भर से चयन किया जाता है. उत्तराखंड से प्रवेश के लिए मात्र एक छात्र का चयन होता है. इस बार आयुष जोशी का चयन RIMC के लिए हुआ है. आयुष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरुजनों को दिया है.

Ayush Joshi selected for RIMC
राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज (Ayush Joshi selected for RIMC)

ईटीवी से बातचीत करते हुए आयुष जोशी के पिता अजय जोशी ने बताया सैनिक परिवार से होने की वजह से बचपन से आयुष सेना में जाने के लिए इंटरेस्टेड था. घर में भी माहौल इसी तरह का था. सेना में जाने के लिए आयुष ने खुद को फिजिकली और मेंटली फिट रखा. इसके लिए आयुष ने बहुत मेहनत की है. उसका परिणाम आज सबके सामने है. उन्होंने कहा आयुष की उपलब्धि से परिवार काफी खुश है.

उन्होंने कहा आयुष आगे जाकर अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरी से निभाएगा. बता दें आयुष जोशी के पिता अजय जोशी इंडियन एयरफोर्स के रिटायर अधिकारी हैं. उनकी मां मीनाक्षी जोशी एक हाउसवाइफ हैं.

पढे़ं- देहरादून IIP ने किया कमाल, बायोगैस से तैयार किया PNG और CNG का विकल्प, शुरू हुआ इंडस्ट्रियल यूज - Industrial use of biogas

Last Updated : Jun 28, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.