ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आयुर्योग एक्सपो 2024 शुरू, सबको आयुर्वेद अपनाने की अपील - Ayur Yoga Expo 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 10:30 PM IST

AYURYOG EXPO 2024: ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय आयुर्योग एक्सपो 2024 की शुरुआत हो गई. यह तीन दिनों यानी 6 अगस्त तक चलेगा. इसमें लोगों को आयुर्वेद से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह की मौजूदगी में आयुर्योग एक्सपो 2024 का शुभारंभ हो गया.
उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह की मौजूदगी में आयुर्योग एक्सपो 2024 का शुभारंभ हो गया. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडाः इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में रविवार को तीन दिवसीय आयुर्योग एक्सपो 2024 का भव्य उद्घाटन हुआ. शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया. आयुर्वेद एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के साथ किया जा रहा है. जो 6 अगस्त तक चलेगा.

आयुर्योग एक्सपो भारत का प्रमुख व्यावसायिक आयोजन है, जो आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, हर्बल, कृषि, प्राकृतिक फिटनेस और कल्याण उत्पादों और सेवाओं पर केंद्रित है. एक्सपो आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य कर रहा है. यह एक्सपो आयुष, जैविक, प्राकृतिक और कल्याण उद्योगों को क्षेत्र के लोगों को एकत्रित करने में अग्रणी है.

कोरोना काल में काफी मददगार रहा आयुर्वेदः उद्घाटन के मौके पर बृजेश सिंह ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन विज्ञान है और हमने कोरोना संकट के दौरान इसके प्रभाव को देखा है. आयुर्वेद की मदद से कोरोना संकट के दौरान लोगों को काफी मदद मिली है. आयुर्वेदिक प्रथाएं हमारे प्राचीन लेखों में उल्लेखित हैं. हमारे पूर्वजों ने इस प्रणाली का हजारों वर्षों तक उपयोग किया है. यही कारण है कि उनके दुष्प्रभाव न्यूनतम होते हैं.

सिंह ने कहा कि योग आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी पारंपरिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य प्रथाएं आज से पहले कहीं अधिक प्रासंगिक की गई है. आयुर्वेद और योग जैसी पारंपरिक प्रणाली न केवल बीमारियों का इलाज करने में मदद करती है बल्कि हमारे शरीर, तन-मन और आत्मा को संतुलित करके सम्रग स्वास्थ्य प्रदान करती है.

युर्योग एक्सपो के सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ एचआर नगेंद्र ने कहा कि आयुर्योग एक्सपो के वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. एक बड़ी और विधिक दर्शकों को आकर्षित करके इस एक्सपो ने इन प्रथाओं के अनगिनत लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है. मौके पर इंडियन हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएमए) आयुष के संस्थापक डॉ आर एस चौहान, हिमाचल प्रदेश सरकार के आयुष सचिव संदीप कदम, दिव्या प्रेम सेवा समिति मिशन हरिद्वार के संस्थापक डॉ आशीष गौतम, आईईएमएल के अध्यक्ष राकेश कुमार, आयुर्योग एक्सपो के सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ एच आर नागेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडाः इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में रविवार को तीन दिवसीय आयुर्योग एक्सपो 2024 का भव्य उद्घाटन हुआ. शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने किया. आयुर्वेद एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो के साथ किया जा रहा है. जो 6 अगस्त तक चलेगा.

आयुर्योग एक्सपो भारत का प्रमुख व्यावसायिक आयोजन है, जो आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, हर्बल, कृषि, प्राकृतिक फिटनेस और कल्याण उत्पादों और सेवाओं पर केंद्रित है. एक्सपो आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों को जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य कर रहा है. यह एक्सपो आयुष, जैविक, प्राकृतिक और कल्याण उद्योगों को क्षेत्र के लोगों को एकत्रित करने में अग्रणी है.

कोरोना काल में काफी मददगार रहा आयुर्वेदः उद्घाटन के मौके पर बृजेश सिंह ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन विज्ञान है और हमने कोरोना संकट के दौरान इसके प्रभाव को देखा है. आयुर्वेद की मदद से कोरोना संकट के दौरान लोगों को काफी मदद मिली है. आयुर्वेदिक प्रथाएं हमारे प्राचीन लेखों में उल्लेखित हैं. हमारे पूर्वजों ने इस प्रणाली का हजारों वर्षों तक उपयोग किया है. यही कारण है कि उनके दुष्प्रभाव न्यूनतम होते हैं.

सिंह ने कहा कि योग आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी पारंपरिक और प्राकृतिक स्वास्थ्य प्रथाएं आज से पहले कहीं अधिक प्रासंगिक की गई है. आयुर्वेद और योग जैसी पारंपरिक प्रणाली न केवल बीमारियों का इलाज करने में मदद करती है बल्कि हमारे शरीर, तन-मन और आत्मा को संतुलित करके सम्रग स्वास्थ्य प्रदान करती है.

युर्योग एक्सपो के सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ एचआर नगेंद्र ने कहा कि आयुर्योग एक्सपो के वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. एक बड़ी और विधिक दर्शकों को आकर्षित करके इस एक्सपो ने इन प्रथाओं के अनगिनत लाभों के बारे में जागरुकता बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है. मौके पर इंडियन हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (आईएमए) आयुष के संस्थापक डॉ आर एस चौहान, हिमाचल प्रदेश सरकार के आयुष सचिव संदीप कदम, दिव्या प्रेम सेवा समिति मिशन हरिद्वार के संस्थापक डॉ आशीष गौतम, आईईएमएल के अध्यक्ष राकेश कुमार, आयुर्योग एक्सपो के सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ एच आर नागेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.