अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी कार्यकाल के शपथ ग्रहण में अयोध्या के निवर्तमान सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक अमित सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महंत कमलनयन दास, महंत राजू दास के साथ लोकसभा चुनाव संयोजक रहे बांके बिहारी मणि त्रिपाठी भी शामिल हुए.
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, कि बहुत प्रसन्नता है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे है, यह सुनकर बड़ी प्रसन्नता हुई है. जब से देश स्वतंत्र हुआ है, तब से प्रधानमंत्री मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इसके पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने शपथ ली थी. जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो कार्यकाल में देश की उन्नति के लिए कार्य किये हैं. वही तीसरे कार्यकाल में भी वह कार्य करते रहेंगे. हम प्रभु राम से यही प्रार्थना करते हैं और प्रभु राम की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देते हैं.
जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य ने कहा, कि निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कृति के उत्थान के लिए भारत अपना इतिहास बना रहा है. हर व्यक्ति के दुख, सुख इलाज, पढ़ाई- लिखाई, दवाई के बारे में जानने वाला... मुझे लगता है स्वामी विवेकानंद के बाद देश में नरेंद्र मोदी ही ऐसे व्यक्ति हैं, जो इन सभी का ख्याल करते हैं. यह बहुत ही सुखद है. तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. एक साधु महात्मा होने के नाते हम लोग उनका स्वागत करते हैं.
यह भी पढ़े-संजय सिंह ने BJP पर किया वार, कहा- मोदी की सरकार एक साल के अंदर गिर जाएगी