ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा : धौलपुर जिला अस्पताल में 26 बच्चों ने लिया जन्म, नाम रखे गए राम-सीता - Dholpur District Hospital

Ram Mandir Temple, सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. धौलपुर जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान में 26 प्रसुताओं की डिलीवरी की गई. बच्चों के नाम राम और सीता पर रखे गए.

Delivery of 26 women in Dholpur District Hospital
धौलपुर जिला अस्पताल में 26 प्रसुताओं की डिलीवरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Jan 23, 2024, 7:33 AM IST

धौलपुर जिला अस्पताल में 26 प्रसुताओं की डिलीवरी

धौलपुर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तहत सोमवार को ऐतिहासिक दिन था. इस अवसर पर जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान में 26 प्रसुताओं की डिलीवरी की गई, जिनमें 14 मेल और 12 फीमेल बच्चों ने दुनिया में कदम रखा. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को साक्षी मानते हुए बच्चों के नाम अधिकांश राम नाम से रखे गए. वहीं, बच्चियों के नाम सीता मां के रूप में रखे गए हैं. इस अवसर पर जिला अस्पताल में भी भक्ति का माहौल देखा गया. मिठाइयां खिलाकर डॉक्टर और मरीजों ने इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट किया.

डॉक्टर ऋचा सिंह ने बताया कि सोमवार को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. जिला अस्पताल में भी आस्था का माहौल बना रहा. जिला अस्पताल में सोमवार को 26 प्रसूताएं डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई थी, जिनमे 21 प्रसूताओं की डिलीवरी नॉर्मल हुई. वहीं, पांच के ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी की गई.

इसे भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने की विशेष पूजा-अर्चना, राममय हुआ बीजेपी कार्यालय

ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं के परिजनों से बात की. इस पर एक महिला विमला शर्मा ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर बहू श्रष्टि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार की तमन्ना थी कि 22 को ही बहू की डिलीवरी हो जाए. ऑपरेशन के माध्यम से पोती ने जन्म लिया है. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पोती का नाम सीता रखा गया है. तीमारदार दीक्षा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती भाभी की सकुशल डिलीवरी हुई है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को साक्षी मानते हुए बच्चे का नाम राम रखा गया है.

धौलपुर जिला अस्पताल में 26 प्रसुताओं की डिलीवरी

धौलपुर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तहत सोमवार को ऐतिहासिक दिन था. इस अवसर पर जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु संस्थान में 26 प्रसुताओं की डिलीवरी की गई, जिनमें 14 मेल और 12 फीमेल बच्चों ने दुनिया में कदम रखा. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को साक्षी मानते हुए बच्चों के नाम अधिकांश राम नाम से रखे गए. वहीं, बच्चियों के नाम सीता मां के रूप में रखे गए हैं. इस अवसर पर जिला अस्पताल में भी भक्ति का माहौल देखा गया. मिठाइयां खिलाकर डॉक्टर और मरीजों ने इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट किया.

डॉक्टर ऋचा सिंह ने बताया कि सोमवार को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. जिला अस्पताल में भी आस्था का माहौल बना रहा. जिला अस्पताल में सोमवार को 26 प्रसूताएं डिलीवरी के लिए भर्ती कराई गई थी, जिनमे 21 प्रसूताओं की डिलीवरी नॉर्मल हुई. वहीं, पांच के ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी की गई.

इसे भी पढ़ें : श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने की विशेष पूजा-अर्चना, राममय हुआ बीजेपी कार्यालय

ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं के परिजनों से बात की. इस पर एक महिला विमला शर्मा ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर बहू श्रष्टि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार की तमन्ना थी कि 22 को ही बहू की डिलीवरी हो जाए. ऑपरेशन के माध्यम से पोती ने जन्म लिया है. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पोती का नाम सीता रखा गया है. तीमारदार दीक्षा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती भाभी की सकुशल डिलीवरी हुई है. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को साक्षी मानते हुए बच्चे का नाम राम रखा गया है.

Last Updated : Jan 23, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.