चंडीगढ़: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. गर्भगृह में रामलला की 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई है. इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है. राम मंदिर को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है. हरियाणा में भी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को हर जिले में कार्यक्रम किए गए. कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी एलईडी लगाकर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लाइव देखा गया.
अंबाला में निकली गई श्रीराम यात्रा: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अंबाला जिले में श्रीराम यात्रा निकाली गई. सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ डीजे पर श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर भावविभोर हो गया. गीता गोपाल संस्था की तरफ से इस यात्रा का आयोजन किया गया था. पूरा अंबाला जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. इस दौरान लोगों का उत्साह देखने को ही बना.
चरखी दादरी में निकाली गई शोभायात्रा: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चरखी दादरी में शोभा यात्रा निकाली गई. अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत राम भक्तों ने अपनी खुशी का इजहार किया. कहीं भक्तों ने डीजे की धुन पर श्रीराम के जयकारे लगाए तो कहीं स्वच्छता अभियान, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया. प्रशासन और पंचायत की तरफ से जिलेभर में कई जगह बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, ताकि भक्त भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख सकें.
सिरसा में कैबिनेट मंत्री ने की पूजा: सिरसा में भी कई जगहों पर भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सिरसा के नेहरू पार्क में श्री रामा क्लब ने भी भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल और हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने शिरकत की. पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल और मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने रामा क्लब में बने मंदिर में पूजा अर्चना भी की.
कांग्रेस नेता ने खोली मुहब्बत की दुकान: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पानीपत में शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ा. बड़ी बात ये रही कि चाहे सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता. सभी ने मिलकर जुलकर इस यात्रा में हिस्सा लिया. इस रथ यात्रा में कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल ने मुहब्बत की दुकान खोली. इस मोहब्बत की दुकान पर रथ यात्रा में शामिल हुए लोगों के लिए गरम गुलाब जामुन का प्रबंध किया गया. संजय अग्रवाल ने कहा कि राम भगवान को कोई लेकर नहीं आया है. वो इस धरती के रचयिता हैं. उनके स्वागत में उन्होंने अपने शहर के लोगों के लिए यह मोहब्बत की दुकान खोली है.
नूंह में गौशाला में दिया गया दान: मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह में भी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया. नूंह पुलिस ने समाज सेवकों के सहयोग से जिले की चार बड़ी गौशालाओं में गुड और खल बड़े पैमाने पर दान की. नूंह एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर समाज सेवकों के सहयोग से 200 किलोग्राम गुड और 160 कट्टा बिनौला खल गौशालाओं में भिजवाई.
चंडीगढ़ माता मनसा देवी मंदिर में किया गया कार्यक्रम: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर से बड़ी स्क्रीन के जरिए लाइव प्रसारण किया गया. मनसा देवी मंदिर में पहुंचे भक्तों ने श्रीराम की जयघोष के साथ माता मनसा के दर्शन किए. फूलों से सजाए गए मंदिर में गायकों ने दी प्रस्तुति दी. श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य उत्सव के लिए माता मनसा देवी प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य प्रांगण से लेकर हर जगह को फूलों और लड़ियों से सजाया. कई गायकों ने मंदिर परिसर में श्रीराम के भजनों से भक्तों का मनोरंजन किया. इस दौरान मंदिर में 5100 दीप जलाए गए.
जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा जींद: अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन हुआ. आयोजन को लेकर जींद भी पीछे नहीं रहा और पूरा शहर राममय हो गया. शहर का कोई ऐसा चौक नही था. जहां रामभक्तों व श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे व प्रसाद वितरित ना किया गया हो. शहरभर में पूरा दिन कहीं हलवे तो कहीं खीर का प्रसाद वितरित किया गया. इसके साथ ही शहर में भव्य शोभा यात्राएं भी निकाली गई.
ये भी पढ़ें- हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक