अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. और वह जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं, उनका यह सरल व्यक्तित्व उनके व्यवहार से जरूर परिलक्षित होता है. उनकी एक खास आदत यह भी है कि वह जहां जाते हैं, वहां के लिए भेंट जरूर लेकर के जाते हैं. ऐसे में भला राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की बात हो और प्रभु राम के लिए पीएम मोदी कोई भेंट न लेकर आएं ऐसा कैसे हो सकता है. इस बार भी पीएम मोदी अपने रामलला के लिए खास उपहार लेकर के आए हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री को भी रामलला के दरबार से खास उपहार भेंट स्वरूप मिला है. आइए जानते हैं कि क्या यह खास उपहार था, जो पीएम मोदी ने रामलला को दिया और रामलला के दरबार से उन्हें मिला.
बता दें कि पीएम मोदी की आदत है कि वह कहीं भी खाली हाथ नहीं जाते. जनता के बीच जहां वह योजनाओं की बौछार लेकर के जाते हैं तो वहीं यदि किसी विशिष्ट मेहमान से मिलना होता है तो उसे अपने देश की कला व हुनर से बना उपहार जरूर देते हैं. ऐसे में बात यदि रामलाल की करें तो भला पीएम मोदी रामलला को भेंट दिए बिना कैसे रह सकते हैं. पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामलला के लिए खास उपहार का चयन किया है, जिसे आज उन्होंने रामलला के दरबार में समर्पित कर दिया. इस बार पीएम मोदी ने रालला के लिए लाल रंग के खूबसूरत वस्त्र और चांदी की छत्र पसंद किया. इसे आज उन्होंने राम मंदिर में समर्पित कर दिया. बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री के उपहार स्वरूप उन्हें रामलला के दरबार से भी आशीर्वाद स्वरूप एक खास अंगूठी दी गई है, जिसे बाकायदा संतों के जरिए उन्हें पहनाया गया है.
जी हां यह पहली बार नहीं है, जब अयोध्या में पीएम मोदी रामलला के लिए कोई भेंट लेकर के आए हों और अयोध्यावासियों ने उन्हें अपनी ओर से कुछ भेंट किया हो. इसके पहले भूमि पूजन के दौरान जब पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे तो इस दौरान भी उन्होंने चांदी की कलश शिलान्यास के वक्त राम मंदिर को समर्पित की थी. उस वक्त भी हनुमानगढ़ी व राम मंदिर के जरिए उन्हें चांदी का मुकुट, व पटुका प्रदान कर पीएम मोदी का स्वागत किया गया था. इस बार भी जब पीएम मोदी रामलला के लिए चांदी का छत्र लेकर के गए तो प्रभु के दरबार से उन्हें सोने की अंगूठी भेंटकर आशीर्वाद प्रदान किया गया.
चांदी का छत्र धार्मिक मान्यताओं में बेहद महत्वपूर्ण
गौरतलब हो कि चांदी के छत्र की अपनी अलग धार्मिक मान्यताएं भी हैं. कहा जाता है कि धार्मिक अनुष्ठानों में देवताओं के श्रृंगार में उनके स्वरूप को और निखारने व महिमामंडन करने के लिए चांदी का छत्र भेंट दिया जाता है. प्राचीन समय में राजा महाराजाओं के सिंहासन पर भी चांदी का छत्र लगा रहता था. प्रभु श्री राम रघुवंशी हैं, ऐसे में उन्होंने अयोध्या का राजपाट संभाला था और इसी के प्रतीक के तौर पर उन्हें चांदी का छत्र अर्पित किया गया है. धार्मिक मान्यताओं में यह माना जाता है कि चांदी का छत्र देवी-देवताओं के दिव्य शक्ति को भी बताता है और यही वजह है कि पीएम मोदी ने अयोध्या के राजा राम को चांदी का छत्र उनके सम्मान में समर्पित किया है.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में विराजे रामलला, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम, देखिए VIDEO
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं