ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा में दिवाली की तैयारी,अंबाला में निकली श्रीराम यात्रा, जींद में गूंजा जय श्रीराम - रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Lala Pran Pratishtha : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ हरियाणा में भी उत्सव जैसा माहौल है. हर जगह श्री राम के नाम की गूंज सुनाई पड़ रही है. अंबाला में श्री राम यात्रा निकाली गई तो वहीं जींद में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

Ayodhya Ram Lala Pran Pratishtha Shri Ram Yatra Ambala Kalash Yatra Jind Utsava in Haryana
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा में दिवाली की तैयारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 11:09 PM IST

अंबाला में निकली श्रीराम यात्रा

अंबाला/भिवानी/जींद : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है. पूरे हरियाणा में इस वक्त श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं चाहे वो कोई भी शहर हो या गांव. हर तरफ रामधुन की गूंज सुनाई पड़ रही है.

अंबाला में निकली श्रीराम यात्रा : अंबाला की बात करें तो यहां इस्कॉन ग्रुप ने अंबाला छावनी के सभी मुख्य बाजारों में श्रीराम यात्रा निकाली. इसमें महिलाओं, बच्चों समेत सभी लोगों ने बड़े ही भक्तिभाव से हिस्सा लिया. साथ ही नाचते-गाते हुए भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए. यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, ऐसे में वे इस यात्रा को निकाल रहे हैं. सभी लोग 22 जनवरी को दिवाली के तौर पर मनाएंगे और अपने घरों में दीये जलाएंगे.

दुल्हन की तरह सजेगा भिवानी : भिवानी की बात करें तो यहां भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है. विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और छोटी काशी भी राममय होगी. पूरे शहर को दुल्हन की तरह इस दिन सजाया जाएगा. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें

जींद में गूंजा जय श्रीराम : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर जींद में शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. भव्य यात्रा के साथ जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा समेत अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. भव्य शोभा यात्रा ने शहरभर की परिक्रमा की और इस दौरान भक्तों ने जमकर जय श्री राम के जयकारे लगाए. शोभा यात्रा को रवाना करने से पहले विधायक ने कहा कि भगवान श्रीराम करोड़ों भारतीयों के आस्था का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें : अयोध्या की तरह राममय होगा करनाल, नवनिर्मित राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अंबाला में निकली श्रीराम यात्रा

अंबाला/भिवानी/जींद : 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है. पूरे हरियाणा में इस वक्त श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं चाहे वो कोई भी शहर हो या गांव. हर तरफ रामधुन की गूंज सुनाई पड़ रही है.

अंबाला में निकली श्रीराम यात्रा : अंबाला की बात करें तो यहां इस्कॉन ग्रुप ने अंबाला छावनी के सभी मुख्य बाजारों में श्रीराम यात्रा निकाली. इसमें महिलाओं, बच्चों समेत सभी लोगों ने बड़े ही भक्तिभाव से हिस्सा लिया. साथ ही नाचते-गाते हुए भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए. यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, ऐसे में वे इस यात्रा को निकाल रहे हैं. सभी लोग 22 जनवरी को दिवाली के तौर पर मनाएंगे और अपने घरों में दीये जलाएंगे.

दुल्हन की तरह सजेगा भिवानी : भिवानी की बात करें तो यहां भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह है. विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और छोटी काशी भी राममय होगी. पूरे शहर को दुल्हन की तरह इस दिन सजाया जाएगा. उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें

जींद में गूंजा जय श्रीराम : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर जींद में शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. भव्य यात्रा के साथ जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा समेत अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. भव्य शोभा यात्रा ने शहरभर की परिक्रमा की और इस दौरान भक्तों ने जमकर जय श्री राम के जयकारे लगाए. शोभा यात्रा को रवाना करने से पहले विधायक ने कहा कि भगवान श्रीराम करोड़ों भारतीयों के आस्था का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें : अयोध्या की तरह राममय होगा करनाल, नवनिर्मित राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Last Updated : Jan 20, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.