ETV Bharat / state

अयोध्या में धारदार हथियार से प्रेमिका की हत्या, गैर युवक से बात करने पर नाराज था प्रेमी - AYODHYA MURDER

AYODHYA MURDER : पति से अनबन होने पर मायके में रह रही थी महिला. निर्माणाधीन थाना भवन परिसर में वारदात.

अयोध्या में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर दी गई.
अयोध्या में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या कर दी गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 7:35 AM IST

अयोध्या : जिले के बाबाबाजार इलाके में प्रेमी ने धारदार हथियार से वार कर प्रेमिका की हत्या कर दी. वारदात मंगलवार की दोपहर हुई. युवक ने महिला के सिर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चीख-पुकार मचने पर लोग पहुंच गए. आनन-फानन में महिल को सीएचसी ले गए. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सीओ आशीष निगम व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मामला बाबाबाजार के एक गांव का है. यहां की रहने वाली 22 वर्षीय कांति देवी का विवाह दो साल पहले रामपुर गुदारा निवासी युवक के साथ हुई थी. एक वर्ष पहले पति और पत्नी में अनबन हो गया. इसके बाद महिला मायके में आकर रहने लगी. इस समय बाबाबाजार थाना भवन का निर्माण चल रहा है. महिला यहां रोजाना मजदूरी करने जाती थी.

महिला की छोटी बहन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 3 बजे गनेशपुर निवासी राजेश ने मजदूरों के लिए निर्माणाधीन थाना परिसर में बने झुग्गी झोपड़ी में ले जाकर कांति को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. चीख-पुकार मचने पर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे. वे घायल कांति को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और सीओ आशीष निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है. प्रेमी राजेश ने प्रेमिका को किसी दूसरे से बात करते हुए देख लिया था. दोनों शादी भी करना चाहते थे. महिला के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रधान के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका, किनारे पड़ी थी शराब की बोतल

अयोध्या : जिले के बाबाबाजार इलाके में प्रेमी ने धारदार हथियार से वार कर प्रेमिका की हत्या कर दी. वारदात मंगलवार की दोपहर हुई. युवक ने महिला के सिर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चीख-पुकार मचने पर लोग पहुंच गए. आनन-फानन में महिल को सीएचसी ले गए. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सीओ आशीष निगम व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मामला बाबाबाजार के एक गांव का है. यहां की रहने वाली 22 वर्षीय कांति देवी का विवाह दो साल पहले रामपुर गुदारा निवासी युवक के साथ हुई थी. एक वर्ष पहले पति और पत्नी में अनबन हो गया. इसके बाद महिला मायके में आकर रहने लगी. इस समय बाबाबाजार थाना भवन का निर्माण चल रहा है. महिला यहां रोजाना मजदूरी करने जाती थी.

महिला की छोटी बहन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 3 बजे गनेशपुर निवासी राजेश ने मजदूरों के लिए निर्माणाधीन थाना परिसर में बने झुग्गी झोपड़ी में ले जाकर कांति को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. चीख-पुकार मचने पर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे. वे घायल कांति को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और सीओ आशीष निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है. प्रेमी राजेश ने प्रेमिका को किसी दूसरे से बात करते हुए देख लिया था. दोनों शादी भी करना चाहते थे. महिला के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रधान के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका, किनारे पड़ी थी शराब की बोतल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.