नई दिल्ली: ब्रिटिश कालीन तीन कानून को हटाकर संसद में 2023 में पास तीन नए कानून को एक जुलाई से लागू किया गया. देश भर में सीआरपीसी की जगह जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, आईपीसी की जगह भारतीय दंड संहिता और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लागू किया गया है. इन कानूनों को लेकर जागरुकता को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इसी कड़ी में दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले के अलग-अलग थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और लोगों को इन कानूनों की जानकारी दी गई. जैतपुर थाने में इस कानून को लेकर कार्यक्रम का आयोजित कर लोगों को इन कानूनों के बारे में बताया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के लीगल कंसल्टेंट बी. देवा शेखर ने बताया की इस कानून में कई बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शकूरपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या, दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
उन्होंने कहा कि कानून को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. कानून लागू होने के बाद नए कानून के अंतर्गत जैतपुर थाने में धारा 112 में एक मामला भी दर्ज किया गया है. बता दें इन तीन नए कानूनो को केंद्र सरकार के द्वारा दिसंबर, 2023 में पास किया गया था, जिसके बाद इसको लागू करने की समय सीमा एक जुलाई तय की गई थी. इसके बाद इन कानूनों को सोमवार से लागू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- मानसरोवर पार्क इलाके में वाइन शॉप के नजदीक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस को लूट का शक