रांची: किसी भी राज्य की परिवहन व्यवस्था को अहम माना जाता है. खासकर शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट लोगों के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. इसका मुख्य कारण यह है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट के भरोसे ही सफर करते हैं, लेकिन राजधानी रांची में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट की स्थिति भगवान भरोसे है. क्योंकि राजधानी रांची में हजारों ऑटो बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
नए परमिट जारी करने पर लगा दी गई है रोक
इधर, इसके पीछे की मुख्य वजह जिला एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से परमिट जारी करने पर रोक को बताया जा रहा है. इस संबंध में डीजल ऑटो संघ के नेता दिनेश सोनी बताते हैं कि जब परमिट जारी करने पर ही रोक लगा दी गई है तो फिर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन क्यों किया जाता है. आरटीओ और डीटीओ ऑफिस में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से किया जा रहा है, लेकिन परमिट जारी करने के नाम पर शहर के बाहर के परमिट देने की बात कही जाती है.
शहर के ऑटो चालकों को ग्रामीण क्षेत्र का परमिट
सीएनजी ऑटो संघ के नेता राम कुमार बताते हैं कि प्रतिदिन नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है, लेकिन परमिट जारी करने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र का परमिट देने की बात कही जाती है. राम कुमार ने कहा कि लाखों रुपए खर्च कर के ऑटो चालक ऑटो खरीदते हैं. जब उसका रजिस्ट्रेशन हो जाता है और वह सड़क पर ऑटो चलाते हैं तो ऑटो चालकों को परमिट के नाम पर रोक दिया जाता है और उनसे अवैध वसूली की जाती है.
ऑटो चालकों ने साझा की परेशानी
वहीं इस संबंध में ऑटो चालक भीम सिंह ने बताया कि जब परमिट जारी करने की अनुमति परिवहन विभाग से ही नहीं है तो फिर ऑटो चालक परमिट बनाकर सड़क पर कैसे चल पाएंगे. वहीं उन्होंने कहा एक तो सरकार परमिट नहीं जारी करती और दूसरा सरकार परमिट के नाम पर अवैध वसूली भी करती है. ऐसे में ऑटो चालक अपना जीवन-यापन कैसे कर पाएंगे, जब उनकी आधी कमाई फाइन देने में ही चली जाएगी. सभी ऑटो चालकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दें या फिर सभी का परमिट जारी किया जाए.
रांची में 25 हजार ऑटो का होता है परिचालन
बता दें कि रांची में करीब 25 हजार ऑटो का परिचालन हो रहा है. इसमें ज्यादातर ऑटो बिना परमिट के ही सड़क पर दौड़ रहे हैं. जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से अब तक सिर्फ करीब पांच हजार ऑटो का परमिट ही जारी किया गया है.
प्रदूषण कारणों से नहीं जारी की जा रही परमिट
परमिट बंद करने का कारण बताते हुए जिला परिवहन कार्यालय के तरफ से यह कहा गया कि रांची में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फिलहाल परमिट नहीं जारी किया जा रहा है.
कमेटी परमिट जारी करने पर जल्द लेगी निर्णयः परिवहन सचिव
वहीं मामले पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के सचिव संजीव कुमार बताते हैं कि परमिट निर्गत करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से कमेटी गठित की गई है. शहर में और कितने परमिट जारी की जानी है, इस पर कमेटी की तरफ से जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. उसके बाद नए परमिट निर्गत किए जाएंगे.
ऑटो चालकों की बढ़ी परेशानी
गौरतलब है कि परमिट जारी नहीं होने के कारण ऑटो चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. जरूरत है परिवहन विभाग इस पर संज्ञान लें, ताकि ऑटो चालक शहर में सही तरीके से ऑटो का परिचालन कर सकें.
ये भी पढ़ें-
नियम ताक पर रखकर चल रहे रांची में ऑटो चालक, यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने पर नहीं लग रहा लगाम
रांची में ऑटो चालकों से वसूली करने वालों पर कसा शिकंजा, दो गिरफ्तार
कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!