ETV Bharat / state

गौरेला में स्वामी आत्मानंद स्कूल से घर लौट रहे बच्चों की ऑटो पलटी, ऑटो में सवार थे 14 लोग - Children auto rickshaw overturned - CHILDREN AUTO RICKSHAW OVERTURNED

गौरेला में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार ऑटो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे में स्वामी आत्मानंद स्कूल के सात बच्चे घायल हो गए. घायलों में दो बच्चों की हालत गंभीर है. घटना के वक्त ऑटो में ड्राइवर को मिलाकर 14 लोग सवार रहे. बच्चों और परिजनों का आरोप है कि ''ऑटो चलाने वाला ड्राइवर नशे में था. गाड़ी से संतुलन खोने के चलते हादसा हुआ.''

Swami Atmanand School
ऑटो पलटने से स्कूली बच्चे घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:57 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: धनौली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही ऑटो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के वक्त बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक हादसे में कुल सात बच्चों को चोटें आई हैं. हादसे में जिन बच्चों को चोटें आई हैं उसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर है. जिस वक्त ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुई उस वक्त ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे. घायल होने वाले सभी छात्र क्लास टू से लेकर सातवीं तक के हैं. छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं.

बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही ऑटो पलटी: परिजनों और बच्चों का आरोप है कि ''ऑटो ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी को चला रहा था. हादसे के वक्त आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में रहा.'' हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे ड्राइवर को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं. ड्राइवर का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रुप से घायल दो बच्चों को सर में चोट आई है. दोनों बच्चों की सेहत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. बच्चों की ऑटो पलटने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उनके घरों में चीख पुकार मच गई. परिजन भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचे.

ऑटो का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था. हम लोग स्कूल से जैसे ही निकले आगे जाकर ऑटो पलट गई. - घायल छात्र

शराब के नशे में ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा रहा था. शराब के नशे में गाड़ी चलाने के चलते ये हादसा हुआ. - संध्या, घायल बच्चे की मां

हादसे के बाद सड़क पर मची चीख पुकार: ऑटो के पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में बच्चों को लोगों ने ऑटो से बाहर निकाला. घायलों में ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने जिस तत्परता के साथ बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और उनके इलाज की व्यवस्था की उसकी तारीफ सभी लोग कर रहे हैं.

हादसे में सात से आठ बच्चों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. दो बच्चों की हालत गंभीर है. सभी बच्चों क इलाज चल रहा है. - अमित बेक, एसडीएम

बच्चों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. हादसे में सात बच्चों को चोटें आई हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनाक्रम को लेकर अपनी जांच कर रही है. ड्राइवर अगर दोषी होगा तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी. - श्याम सिदार, एसडीओपी

स्कूल प्रबंधन का क्या कहना है: स्कूल की ओर से कहा गया है कि '' जो बच्चे हादसे में घायल हुए हैं उन सभी बच्चों के परिजनों ने अपनी मर्जी से ऑटो लाने ले जाने के लिए बुक कर रखा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है". हादसे के बाद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे और प्रबंधन दोनों दुखी हैं.

Bilaspur School Bus Accident: बिलासपुर के ओलिंडा में पंजाब से आई स्कूल बस पलटी, छात्रों में मची चीख पुकार, 40 बच्चे सहित 2 स्कूल स्टाफ घायल
School bus overturns in Bikaner : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल
स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवही, जान जोखिम में डाल उफनते नाले को किया पार - Jashpur school bus

गौरेला पेंड्रा मरवाही: धनौली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही ऑटो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के वक्त बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक हादसे में कुल सात बच्चों को चोटें आई हैं. हादसे में जिन बच्चों को चोटें आई हैं उसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर है. जिस वक्त ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुई उस वक्त ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे. घायल होने वाले सभी छात्र क्लास टू से लेकर सातवीं तक के हैं. छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं.

बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही ऑटो पलटी: परिजनों और बच्चों का आरोप है कि ''ऑटो ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी को चला रहा था. हादसे के वक्त आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में रहा.'' हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे ड्राइवर को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं. ड्राइवर का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रुप से घायल दो बच्चों को सर में चोट आई है. दोनों बच्चों की सेहत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. बच्चों की ऑटो पलटने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उनके घरों में चीख पुकार मच गई. परिजन भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचे.

ऑटो का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था. हम लोग स्कूल से जैसे ही निकले आगे जाकर ऑटो पलट गई. - घायल छात्र

शराब के नशे में ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा रहा था. शराब के नशे में गाड़ी चलाने के चलते ये हादसा हुआ. - संध्या, घायल बच्चे की मां

हादसे के बाद सड़क पर मची चीख पुकार: ऑटो के पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में बच्चों को लोगों ने ऑटो से बाहर निकाला. घायलों में ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने जिस तत्परता के साथ बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और उनके इलाज की व्यवस्था की उसकी तारीफ सभी लोग कर रहे हैं.

हादसे में सात से आठ बच्चों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. दो बच्चों की हालत गंभीर है. सभी बच्चों क इलाज चल रहा है. - अमित बेक, एसडीएम

बच्चों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. हादसे में सात बच्चों को चोटें आई हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनाक्रम को लेकर अपनी जांच कर रही है. ड्राइवर अगर दोषी होगा तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी. - श्याम सिदार, एसडीओपी

स्कूल प्रबंधन का क्या कहना है: स्कूल की ओर से कहा गया है कि '' जो बच्चे हादसे में घायल हुए हैं उन सभी बच्चों के परिजनों ने अपनी मर्जी से ऑटो लाने ले जाने के लिए बुक कर रखा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है". हादसे के बाद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे और प्रबंधन दोनों दुखी हैं.

Bilaspur School Bus Accident: बिलासपुर के ओलिंडा में पंजाब से आई स्कूल बस पलटी, छात्रों में मची चीख पुकार, 40 बच्चे सहित 2 स्कूल स्टाफ घायल
School bus overturns in Bikaner : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल
स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवही, जान जोखिम में डाल उफनते नाले को किया पार - Jashpur school bus
Last Updated : Aug 30, 2024, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.