गौरेला पेंड्रा मरवाही: धनौली के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही ऑटो बेकाबू होकर पलट गई. हादसे के वक्त बच्चे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक हादसे में कुल सात बच्चों को चोटें आई हैं. हादसे में जिन बच्चों को चोटें आई हैं उसमें से दो बच्चों की हालत गंभीर है. जिस वक्त ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हुई उस वक्त ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे. घायल होने वाले सभी छात्र क्लास टू से लेकर सातवीं तक के हैं. छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं.
बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही ऑटो पलटी: परिजनों और बच्चों का आरोप है कि ''ऑटो ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी को चला रहा था. हादसे के वक्त आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में रहा.'' हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे ड्राइवर को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं. ड्राइवर का भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रुप से घायल दो बच्चों को सर में चोट आई है. दोनों बच्चों की सेहत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. बच्चों की ऑटो पलटने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उनके घरों में चीख पुकार मच गई. परिजन भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचे.
ऑटो का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था. हम लोग स्कूल से जैसे ही निकले आगे जाकर ऑटो पलट गई. - घायल छात्र
शराब के नशे में ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में भगा रहा था. शराब के नशे में गाड़ी चलाने के चलते ये हादसा हुआ. - संध्या, घायल बच्चे की मां
हादसे के बाद सड़क पर मची चीख पुकार: ऑटो के पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन में बच्चों को लोगों ने ऑटो से बाहर निकाला. घायलों में ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने जिस तत्परता के साथ बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और उनके इलाज की व्यवस्था की उसकी तारीफ सभी लोग कर रहे हैं.
हादसे में सात से आठ बच्चों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए. दो बच्चों की हालत गंभीर है. सभी बच्चों क इलाज चल रहा है. - अमित बेक, एसडीएम
बच्चों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. हादसे में सात बच्चों को चोटें आई हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटनाक्रम को लेकर अपनी जांच कर रही है. ड्राइवर अगर दोषी होगा तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी. - श्याम सिदार, एसडीओपी
स्कूल प्रबंधन का क्या कहना है: स्कूल की ओर से कहा गया है कि '' जो बच्चे हादसे में घायल हुए हैं उन सभी बच्चों के परिजनों ने अपनी मर्जी से ऑटो लाने ले जाने के लिए बुक कर रखा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है". हादसे के बाद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे और प्रबंधन दोनों दुखी हैं.