मंडी: स्कूली छात्रा को जल्दबाजी और लापरवाही से सड़क पार करना भारी पड़ गया. स्कूली छात्रा खुद तो हादसे का शिकार हुई ही, लेकिन ऑटो में जा रहा एक अन्य स्कूली छात्र और ऑटो चालक भी इस हादसे का शिकार हुए हैं. सभी घायलों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार जारी है. राहत की बात यह है कि तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं- सोलन में डॉक्टरों का विरोध 13वें दिन भी जारी, काला बिल्ला लगाकर कर रहे रोष प्रदर्शन
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे नरेश चौक के पास नेशनल हाईवे की है. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि स्कूली छात्रा बिना कुछ देखे सड़क को पार करने की कोशिश करती है, लेकिन इतने में पीछे की तरफ से आ रहे ऑटो की चपेट में आ जाती है. बच्ची से टकराने के बाद यह ऑटो भी पलट जाता है. इस ऑटो में एक अन्य स्कूली छात्र जा रहा था.
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से तीनों घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. जहां पर इनका उपचार चल रहा है. हालांकि दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद बीएसएल थाना सुंदरनगर की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढे़ं- रायसन में लैंडस्लाइड, पहाड़ी से गिरा मलबा, गाड़ियों की आवाजाही बंद