ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली-NCR में ढाई सौ से ज्यादा गाड़ियां चुराने वाला ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो गाड़ियां बरामद - AUTO LIFTER ARRESTED IN DELHI

-पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार -250 से ज्यादा गाड़ियों की चोरी में शामिल -पुलिस ने दो लग्ज़री गाड़ियां भी बरामद की

ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2024, 7:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में 250 से ज्यादा गाड़ियों की चोरी करने वाले कुख्यात ऑटो लिफ्टर को शाहदरा जिला की एएटीएस ने सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य है और लगातार गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ था. आरोपी के पास से दो लग्जरी कारें भी बरामद हुईं हैं.

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के इटावा निवासी केशव उर्फ भानू के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला में बढ़ती कार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एएटीएस के एसआई रामकुमार की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसआई राहुल, एएस आई राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश और कई कांस्टेबल को शामिल किया गया है.

इस टीम सूचना मिली थी कि कुख्यात वाहन चोर सफेद मारुति स्विफ्ट कार में सीमापुरी के डियर पार्क के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम ने डियर पार्क की घेराबंदी कर आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद स्विफ्ट कर नोएडा सेक्टर 58 से चोरी की निकली. इसके अलावा आरोपी की निशानदही पर भजनपुरा से चोरी हुई टाटा नेक्शन कार भी बरामद हुई.

आरोपी केशव ने पूछताछ में बताया कि वह गरीबी के चलते पढ़ाई छोड़कर कार चोरी करने लगा. वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करता और गाड़ियों को आगे बेच देता था. यूपी पुलिस से मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो चुका है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज है.

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नोएडा से स्विफ्ट कार चुराने के बाद इस कार का इस्तेमाल कर विवेक विहार में स्कॉर्पियो चुराई थी. स्कॉर्पियो को इटावा में साथी के हवाले कर दिया था जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बम ब्लास्ट: पास के मकान की दीवारों पर दिखीं दरारें, बाथरूम के शीशे टूटे

ये भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में दो गुटों में झड़प, गोली मारकर युवक की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में 250 से ज्यादा गाड़ियों की चोरी करने वाले कुख्यात ऑटो लिफ्टर को शाहदरा जिला की एएटीएस ने सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य है और लगातार गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ था. आरोपी के पास से दो लग्जरी कारें भी बरामद हुईं हैं.

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के इटावा निवासी केशव उर्फ भानू के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिला में बढ़ती कार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एएटीएस के एसआई रामकुमार की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसआई राहुल, एएस आई राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश और कई कांस्टेबल को शामिल किया गया है.

इस टीम सूचना मिली थी कि कुख्यात वाहन चोर सफेद मारुति स्विफ्ट कार में सीमापुरी के डियर पार्क के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम ने डियर पार्क की घेराबंदी कर आरोपी केशव को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद स्विफ्ट कर नोएडा सेक्टर 58 से चोरी की निकली. इसके अलावा आरोपी की निशानदही पर भजनपुरा से चोरी हुई टाटा नेक्शन कार भी बरामद हुई.

आरोपी केशव ने पूछताछ में बताया कि वह गरीबी के चलते पढ़ाई छोड़कर कार चोरी करने लगा. वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करता और गाड़ियों को आगे बेच देता था. यूपी पुलिस से मुठभेड़ में वह गोली लगने से घायल हो चुका है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज है.

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नोएडा से स्विफ्ट कार चुराने के बाद इस कार का इस्तेमाल कर विवेक विहार में स्कॉर्पियो चुराई थी. स्कॉर्पियो को इटावा में साथी के हवाले कर दिया था जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली बम ब्लास्ट: पास के मकान की दीवारों पर दिखीं दरारें, बाथरूम के शीशे टूटे

ये भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में दो गुटों में झड़प, गोली मारकर युवक की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.