ETV Bharat / state

करनाल में मामूली कहासुनी में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

Youth Murder in Karnal: सीएम सिटी करनाल में सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक ऑटो चलाता था. बताया जा रहा है कि मामूली झगड़े में आरोपी ने गोली मार दी.

Youth Murder in Karnal
Youth Murder in Karnal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 9:42 PM IST

करनाल में मामूली कहासुनी में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नमस्ते चौक के पास ऑटो मार्केट में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक ऑटो चालक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने मामूली कहासुनी के चलते उस पर फायर कर दिए. एक गोली युवक के सिर में जाकर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोली मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. पुलिस ने एफएसएल और सीआईए की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा है.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 34 वर्षीय शंकर नाम का युवक नमस्ते चौक के पास ऑटो मार्केट में सामान की लोडिंग करने का काम करता था. घटना के समय जिस दुकान पर उसने अपना ऑटो लगा रखा था वहीं बैठा था. उसके साथ दो लोग और मौजूद थे. तभी वहां पर आरोपी युवक आया. उसकी शंकर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने शंकर के ऊपर दो राउंड फायर दिया. एक गोली शंकर के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Youth Murder in Karnal
करनाल में युवक की गोली मारकर हत्या.

मृतक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उसके परिवार में दो छोटे बच्चे और पत्नी हैं. वो ऑटो लोडिंग का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था. इस घटना की सूचना परिवार वालों को भी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिवार वालों ने बताया कि दिनेश नाम के युवक ने उसकी हत्या की है.

थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि पुलिस को गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ तथ्य जुटाए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं थी. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में रोड एक्सीडेंट: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- करनाल में अर्ध नग्न अवस्था में मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

करनाल में मामूली कहासुनी में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नमस्ते चौक के पास ऑटो मार्केट में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक ऑटो चालक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने मामूली कहासुनी के चलते उस पर फायर कर दिए. एक गोली युवक के सिर में जाकर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोली मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. पुलिस ने एफएसएल और सीआईए की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा है.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 34 वर्षीय शंकर नाम का युवक नमस्ते चौक के पास ऑटो मार्केट में सामान की लोडिंग करने का काम करता था. घटना के समय जिस दुकान पर उसने अपना ऑटो लगा रखा था वहीं बैठा था. उसके साथ दो लोग और मौजूद थे. तभी वहां पर आरोपी युवक आया. उसकी शंकर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने शंकर के ऊपर दो राउंड फायर दिया. एक गोली शंकर के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Youth Murder in Karnal
करनाल में युवक की गोली मारकर हत्या.

मृतक युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. उसके परिवार में दो छोटे बच्चे और पत्नी हैं. वो ऑटो लोडिंग का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था. इस घटना की सूचना परिवार वालों को भी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिवार वालों ने बताया कि दिनेश नाम के युवक ने उसकी हत्या की है.

थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि पुलिस को गोली मारने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ तथ्य जुटाए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं थी. परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें- करनाल में रोड एक्सीडेंट: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- करनाल में अर्ध नग्न अवस्था में मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

Last Updated : Feb 19, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.