पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक ऑटो चालक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. खबर है कि पातशाही गुरुद्वारा के सामने ऑटो चालक ने खुद को आग लगा दी. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो चालक को पुलिस चौकी में ऑटो लाने को कहा तो गुस्साए चालक ने सड़क के बीचों बीच ऑटो खड़ी कर खुद को आग लगा दी. ऑटो चालक पहले डीजल लेकर आया और फिर सड़क पर खुद को ही आग लगा दी. जिसके बाद व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
पुलिस कर्मचारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पालिका बाजार के पास गुरुद्वारा के सामने एएसआई राजकुमार ने चेकिंग के लिए ऑटो को रोका था. राजकुमार ने ऑटो चालक अकरम को ऑटो बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में लाने को कहा. एएसआई ने कहा कि ऑटो चालक अकरम ऑटो समेत बस स्टैंड पुलिस चौकी लेकर आए. तो अकरम ऑटो छोड़कर भाग गया. उसने होमगार्ड सुरेंद्र और दिलावर को इस बारे में बताया.
दिलावर वहां मौके पर आ गया. कुछ देर बाद ऑटो चालक हाथ में एक कैन लेते दिखाई दिया. उसने कैन से अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया और आग लगा दी. उसने आग बुझाने की कोशिश की तो वह उसे भी पकड़ने लगा. वह भागकर खुद को बचाने लगा तो गिर गया और उसके हाथ पर चोट लग गई. उसने ऑटो से एक कपड़ा उठाकर मुश्किल से आग बुझाई और दूसरे पुलिस जवानों की मदद से उसे नागरिक अस्पताल लेकर आया. जहां अकरम का प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत नाजुक होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
ये भी पढ़े: करनाल में नेशनल हाईवे पर कैंटर ने 4 बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल - Road Accident In Karnal
ये भी पढ़े: सोनीपत में विदेश भेजने के नाम पर करनाल के युवक से दो बार ठगी, लाखों का लगाया चूना - Fraud With Young Man