ETV Bharat / state

गिरिडीह में धू-धूकर जला ऑटो, वाहन मालिक ने रिश्तेदार पर लगाया पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप - Auto Caught Fire

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 10:57 PM IST

Auto caught fire in Giridih.गिरिडीह में घर के बाहर खड़े ऑटो में आग लगाने का मामला सामने आया है. ऑटो मालिक ने अपने रिश्तेदार पर ही ऑटो जलाने का आरोप लगाया है. मामले में बगोदर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है.

AUTO CAUGHT FIRE
गिरिडीह में जला हुआ ऑटो. (फोटो-ईटीवी भारत)

गिरिडीह, बगोदरः जिले के बगोदर प्रखंड के कांदुटोला में घर के बाहर खड़े एक ऑटो में आग लग गई. जिसमें ऑटो पूरी तरह जल गया है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. ऑटो मालिक पिंटू कुमार साव ने ऑटो जलाने का आरोप अपने रिश्तेदार पर ही लगाया है. इस संबंध में ऑटो मालिक ने शनिवार को बगोदर थाना में आवेदन भी दिया है.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

पिंटू ने ऑटो जलाने का आरोप अपनी भांजी के पति निमियाघाट अंतर्गत रशुनाटुंडा निवासी संदीप कुमार पर लगाया गया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पेट्रोल छिड़क कर ऑटो में आग लगाने का आरोप लगाया गया है. इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ऑटो मालिक ने अपने रिश्तेदार पर लगाया ऑटो जलाने का आरोप

हजारीबाग जिले के टाटीझरिया अंतर्गत छोटा डहरभंगा निवासी पिंटू कुमार साव के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि उसकी बहन का घर कांदुटोला है. बहन का दामाद संदीप कुमार शनिवार को दोपहर में कांदुटोला अपने ससुराल आया था और गंदी- गंदी गालियां देने लगा. साथ ही पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के साथ दोनों बच्चे का अपहरण कर बेच देने की बात कहने लगा. इस दौरान उसने अपने साले को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

पारिवारिक विवाद में ऑटो में लगा दी आग

संदीप कुमार के इस रवैया को देखकर उसे ससुराल में घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद वह नदी किनारे चला गया. उसके ससुर उसे लाने गए, लेकिन उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया. इस बीच संदीप कुमार तीन बजे के करीब रात्रि में कांदुटोला पहुंचा और घर के बाहर खड़े ऑटो को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. जिससे ऑटो पूरी तरह से जल गया. अगलगी की घटना के बाद हो- हल्ला होने पर वह मौके से फरार हो गया.

पिंटू ने अपने भांजे को दे रखा था ऑटो

आवेदक पिंटू कुमार साव ने बताया कि ऑटो उसकी है और उसका भांजा कांदुटोला में ऑटो रखता था और चलाता था. इधर ऑटो में आग लगने की सूचना मिलने पर बगोदर पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं मामले में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

साइकिल सवार को धक्का लगते ही हुआ हंगामा, गुस्साए लोगों ने ऑटो में लगा दी आग - Road accident in Giridih

VIDEO: चलती ऑटो में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान

गिरिडीह: गद्दी मोहल्ले में युवकों ने लगाई ऑटो में आग, शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

गिरिडीह, बगोदरः जिले के बगोदर प्रखंड के कांदुटोला में घर के बाहर खड़े एक ऑटो में आग लग गई. जिसमें ऑटो पूरी तरह जल गया है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. ऑटो मालिक पिंटू कुमार साव ने ऑटो जलाने का आरोप अपने रिश्तेदार पर ही लगाया है. इस संबंध में ऑटो मालिक ने शनिवार को बगोदर थाना में आवेदन भी दिया है.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

पिंटू ने ऑटो जलाने का आरोप अपनी भांजी के पति निमियाघाट अंतर्गत रशुनाटुंडा निवासी संदीप कुमार पर लगाया गया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पेट्रोल छिड़क कर ऑटो में आग लगाने का आरोप लगाया गया है. इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ऑटो मालिक ने अपने रिश्तेदार पर लगाया ऑटो जलाने का आरोप

हजारीबाग जिले के टाटीझरिया अंतर्गत छोटा डहरभंगा निवासी पिंटू कुमार साव के द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि उसकी बहन का घर कांदुटोला है. बहन का दामाद संदीप कुमार शनिवार को दोपहर में कांदुटोला अपने ससुराल आया था और गंदी- गंदी गालियां देने लगा. साथ ही पत्नी को जान से मारने की धमकी देने के साथ दोनों बच्चे का अपहरण कर बेच देने की बात कहने लगा. इस दौरान उसने अपने साले को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

पारिवारिक विवाद में ऑटो में लगा दी आग

संदीप कुमार के इस रवैया को देखकर उसे ससुराल में घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद वह नदी किनारे चला गया. उसके ससुर उसे लाने गए, लेकिन उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया. इस बीच संदीप कुमार तीन बजे के करीब रात्रि में कांदुटोला पहुंचा और घर के बाहर खड़े ऑटो को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. जिससे ऑटो पूरी तरह से जल गया. अगलगी की घटना के बाद हो- हल्ला होने पर वह मौके से फरार हो गया.

पिंटू ने अपने भांजे को दे रखा था ऑटो

आवेदक पिंटू कुमार साव ने बताया कि ऑटो उसकी है और उसका भांजा कांदुटोला में ऑटो रखता था और चलाता था. इधर ऑटो में आग लगने की सूचना मिलने पर बगोदर पश्चिमी के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं मामले में बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-

साइकिल सवार को धक्का लगते ही हुआ हंगामा, गुस्साए लोगों ने ऑटो में लगा दी आग - Road accident in Giridih

VIDEO: चलती ऑटो में लगी आग, चालक ने भागकर बचाई जान

गिरिडीह: गद्दी मोहल्ले में युवकों ने लगाई ऑटो में आग, शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.