ETV Bharat / state

बीजेपी के 'रईस' प्रत्याशी- दो साल में दो करोड़ बढ़ गई संपत्ति,पत्नी के पास साढ़े 4 किलो सोना...जानें कौन हैं वो नेता - Atul Garg Property increased - ATUL GARG PROPERTY INCREASED

Atul Garg Property increased: गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने अपना नामांकन भरा जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. आंकड़ों के मुताबिक 2022 के बाद अतुल गर्ग की संपत्ति में 2 साल में 2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई जबकि उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 22 लाख रुपये की कीमत का सोना है, इसके अलावा डायमंड और कई रत्न भी हैं.

atul garg
atul garg
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 2:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अतुल गर्ग ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र में अतुल गर्ग ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. हलफनामे में अतुल गर्ग ने अपनी आय का स्रोत, वेतन और ब्याज सभी की जानकारी दी है.

अतुल गर्ग ने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल चल संपत्ति 4 करोड़ 62 लाख 92 हजार 841 रुपए है. हालांकि अतुल गर्ग की पत्नी सुधा गर्ग के पास उनसे अधिक चल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक अतुल गर्ग की पत्नी सुधा गर्ग के पास 5 करोड़ 84 लाख 80 हजार 205 रुपए की कुल चल संपति है. अतुल गर्ग के पास चल संपत्ति के रूप में शेयर्स, विभिन्न बैंक खातों में जमा, सोना और रत्न हैं.

नामांकन दाखिल करते हुए अतुल गर्ग
नामांकन दाखिल करते हुए अतुल गर्ग

इसके अलावा अतुल गर्ग के पास वर्तमान में 2 लाख 80 हजार 880 रुपए का 51.09 ग्राम सोना है. जबकि 10 लाख 74 हजार कीमत का 7.16 कैरेट रत्न है. वही अतुल गर्ग की पत्नी के पास 4 किलो 594 ग्राम सोना है. जिसका वर्तमान मूल्य 2 करोड़ 22 लाख 67 हजार 267 रुपए है. सुधा गर्ग के पास 263.35 कैरेट हीरा है. जिसकी बाजार मूल्य 65 लाख 83 हजार 750 है.

बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के पास महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कृषि भूमि, गाजियाबाद में फार्म हाउस और मुंबई में गैर कृषि भूमि है. गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में अतुल गर्ग का 7200 वर्ग फीट का घर भी है. हलफनामे के मुताबिक अतुल गर्ग के पास 15 करोड़ 46 लाख 97 हजार 992 रुपए की कुल अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें- जेल से सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, कहा- अपने क्षेत्र में विधायक रोज करें दौरा - Delhi Cm Arvind Kejriwal Message

अतुल गर्ग ने 1996 में मेरठ यूनिवर्सिटी से बीकॉम प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है. अतुल गर्ग ने 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र में जानकारी दी थी कि उनके पास 76 हजार रूपये नकदी है जबकि 6 बैंकों में उनके खाते है और उनके पास तक़रीबन 14 लाख रूपये के आभूषण सहित 4.07 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं. जबकि उस समय अतुल गर्ग के पास साढ़े 14 करोड़ की अचल संपत्ति थी. 2 साल में अतुल गर्ग की संपत्ति तकरीबन 2 करोड़ रुपए बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आकर संजय सिंह ने किए हनुमान मंदिर में दर्शन, आज सत्येंद्र जैन की पत्नी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अतुल गर्ग ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र में अतुल गर्ग ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. हलफनामे में अतुल गर्ग ने अपनी आय का स्रोत, वेतन और ब्याज सभी की जानकारी दी है.

अतुल गर्ग ने हलफनामे में बताया है कि उनकी कुल चल संपत्ति 4 करोड़ 62 लाख 92 हजार 841 रुपए है. हालांकि अतुल गर्ग की पत्नी सुधा गर्ग के पास उनसे अधिक चल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक अतुल गर्ग की पत्नी सुधा गर्ग के पास 5 करोड़ 84 लाख 80 हजार 205 रुपए की कुल चल संपति है. अतुल गर्ग के पास चल संपत्ति के रूप में शेयर्स, विभिन्न बैंक खातों में जमा, सोना और रत्न हैं.

नामांकन दाखिल करते हुए अतुल गर्ग
नामांकन दाखिल करते हुए अतुल गर्ग

इसके अलावा अतुल गर्ग के पास वर्तमान में 2 लाख 80 हजार 880 रुपए का 51.09 ग्राम सोना है. जबकि 10 लाख 74 हजार कीमत का 7.16 कैरेट रत्न है. वही अतुल गर्ग की पत्नी के पास 4 किलो 594 ग्राम सोना है. जिसका वर्तमान मूल्य 2 करोड़ 22 लाख 67 हजार 267 रुपए है. सुधा गर्ग के पास 263.35 कैरेट हीरा है. जिसकी बाजार मूल्य 65 लाख 83 हजार 750 है.

बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के पास महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कृषि भूमि, गाजियाबाद में फार्म हाउस और मुंबई में गैर कृषि भूमि है. गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में अतुल गर्ग का 7200 वर्ग फीट का घर भी है. हलफनामे के मुताबिक अतुल गर्ग के पास 15 करोड़ 46 लाख 97 हजार 992 रुपए की कुल अचल संपत्ति है.

ये भी पढ़ें- जेल से सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, कहा- अपने क्षेत्र में विधायक रोज करें दौरा - Delhi Cm Arvind Kejriwal Message

अतुल गर्ग ने 1996 में मेरठ यूनिवर्सिटी से बीकॉम प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है. अतुल गर्ग ने 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र में जानकारी दी थी कि उनके पास 76 हजार रूपये नकदी है जबकि 6 बैंकों में उनके खाते है और उनके पास तक़रीबन 14 लाख रूपये के आभूषण सहित 4.07 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं. जबकि उस समय अतुल गर्ग के पास साढ़े 14 करोड़ की अचल संपत्ति थी. 2 साल में अतुल गर्ग की संपत्ति तकरीबन 2 करोड़ रुपए बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आकर संजय सिंह ने किए हनुमान मंदिर में दर्शन, आज सत्येंद्र जैन की पत्नी से करेंगे मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.