लखनऊ : गोमती नगर स्थित डाॅ राम मनोहर लोहिया पार्क में बच्चों व युवाओं के लिए आकर्षक गेमिंग जोन विकसित किया जाएगा. जिसमें बैटरी चलित छोटी कारें व बाइक राइडिंग जैसे मनोरंजक गेम होंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा बैठक में इस बाबत निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि गेमिंग जोन के संचालन के लिए अगले महीने टेंडर जारी कर दिया जाएगा.
उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देशित किया कि लोहिया पार्क की पुरानी वाॅटर बाॅडी निष्क्रिय है. इस जगह को बच्चों व युवाओं के लिए उपयोगी बनाते हुए यहां आकर्षक गेमिंग जोन विकसित किया जाए. उन्होंने कहा कि लोहिया पार्क में कई लोग योगाभ्यास करने के लिए भी आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए गेट नंबर-4 के पास सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक के बीच में निर्माण कराया जाए, जहां लोग सुकून से बैठकर योगा कर सकें. इसके अलावा पार्क में एक नये कैफेटेरिया बनाने व पार्किंग एरिया को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए. वहीं, फ्रैंगरेंस पार्क के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि 10 जून तक समस्त सिविल कार्य पूर्ण करा लिया जाए. साथ ही पार्क में कैफेटेरिया का प्राविधान किया जाए. इसके अलावा फ्रैंगरेंस पार्क में लगाए जाने वाले पौधों की आपूर्ति के सम्बंध में उपाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित एनबीआरआई के प्रतिनिधि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि घंटाघर के सामने वाले हिस्से में क्लस्टर बनाकर अलग-अलग प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएं.
उपाध्यक्ष ने हुसैनाबाद में निर्मित किए जा रहे फूड कोर्ट व म्यूजियम ब्लाॅक के कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देशित किया कि फूड कोर्ट का कार्य 15 जून व म्यूजियम ब्लाॅक का समस्त कार्य 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर की बाउंड्रीवाॅल बनवाई जाए. वहीं, कैसरबाग चौराहे पर कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा में अवगत कराया गया कि तीन ब्लाॅक का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि एक ब्लाॅक का कार्य बिजली के तारों की वजह से लंबित हो रहा है. इस पर उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लेसा से समन्वय स्थापित करते हुए तारों की शिफ्टिंग कराकर फसाड का कार्य पूर्ण कराया जाए.
इसके बाद उपाध्यक्ष ने सीजी सिटी में विकसित किए जा रहे म्यूजिकल पार्क, मियावाॅकी फाॅरेस्ट व फूड कोर्ट के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा सीजी सिटी में पक्षियों के प्राकृतिक वास के लिए वेट लैंड विकसित किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में जहां-जहां प्लांटर्स लगाए जा रहे हैं उनमें शहतूत, गूलर व अमलताश सरीखे ऐसे पेड़-पौधे लगाए जाएं, जोकि पक्षियों को आकर्षित करते हैं. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फूड कोर्ट के पास अतिरिक्त पार्किंग एरिया विकसित किया जाए और किनारे हरित पट्टी बनाकर आकर्षक पौधे लगाए जाएं. इसके अलावा सीजी सिटी में जो फुटओवर ब्रिज बनाया गया है, उसमें फसाड लाइटिंग का कार्य कराया जाए.
इसके बाद उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित किये जा रहे ईडब्ल्यूएस भवनों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि 15 जून तक समस्त कार्य पूर्ण करा लिए जाएं, जिसके बाद वह स्वयं स्थल निरीक्षण करके कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही उन्होंने ग्रीन काॅरिडोर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये.
बैठक में मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, पीआईयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, नवनीत शर्मा, संजीव कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, राजकुमार, सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह व मोहम्मद इमरान समेत अन्य अभियंता, आर्किटेक्ट व कार्यदायी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : TRP गेम जोन अग्निकांड: DNA से पहचाने गए 4 शव, कुल मरने वालों की संख्या 32 हुई - Rajkot Fire Mishap