नालंदाः बिहार के नालंदा से बड़ी खबर है. बिहार भर्ती परीक्षा में असफल होने पर लड़की ने खौफनाक कदम उठाया. उसने पर्वत से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना जिले के सोहराय थाना क्षेत्र स्थित हिरण्य पर्वत की है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है.
"सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. परिजनों के अनुसार लड़की इसमें असफल हो गयी है. लड़की तनाव में थी, इसलिए आत्महत्या का प्रयास किया गया है. लड़की का अभी इलाज चल रहा है." -राजमणि, सोहसराय थानाध्यक्ष
ऐसे बची जानः हालांकि इस घटना में लड़की बाल बाल बच गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की पहाड़ पर छलांग लगाने के बाद नीचे पेड़ पर अटक गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एक घंटे के मशक्कत के बाद लड़की को नीचे उतारा गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और लड़की को एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया.
हरनौत क्षेत्र की रहने वाली है लड़कीः लड़की की पहचान 20 वर्षीय हरनौत थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. हालांकि इस बारे में परिजन खुलकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं. सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. फिलहाल युवती कुछ भी बोल नहीं पा रही है. उसे आराम की जरूरत है.
इससे पहले भी हुई है घटनाः सबसे बड़ा सवाल हिरण्य पर्वत के डेंजर जोन को कटीले तार व जालीनुमा लोहे से बैरिकेड कर दिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा गार्डों की तैनाती भी की गई है. बावजूद इसके लड़की बैरिकेडिंग को तोड़कर उस पार कैसे गई. यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं. कई बार आत्महत्या का प्रयास इस पर्वत से किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Watch Video : सेल्फी के चक्कर में पहाड़ से 60 फीट नीचे गिरी, झाड़ियों में अटकी.. फिर देखें क्या हुआ