ETV Bharat / state

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में अचानक बजने लगा सायरन, पुलिस पहुंची तो चौंकाने वाली बात पता चली - Attempt to tamper ATM In Ranchi - ATTEMPT TO TAMPER ATM IN RANCHI

Attempt to tamper ATM In Ranchi . रांची में किशोरगंज रोड पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम रूम में अचानक सायरन बजने लगी. सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां पुलिस पहुंच गई. जांच में चौंकाने वाली बात पता चली. अगर अपराधी अपने मिशन में कामयाब हो जाते तो एटीएम इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी नुकसान हो सकता था.

Attempt to tamper ATM In Ranchi
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एटीएम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 5:41 PM IST

रांची: राजधानी रांची के किशोरगंज रोड पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम रूम की सायरन अचानक बजने लगी. इसके कुछ देर के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी. जांच के दौरान पाया गया कि मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण सायरन बजने लगा था. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.

क्या है पूरा मामला

एटीएम से ठगी करने वाले साइबर अपराधी एक बार फिर से राजधानी में सक्रिय हो गए हैं. रविवार को रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने कार्ड स्ट्रिप को ही बदलने की कोशिश की, लेकिन एन मौके पर बैंक का सायरन बज गया. सायरन बजने के बाद बैंक के मैनेजर ने तुरंत सुखदेव नगर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत एटीएम तक पहुंची, हालांकि तब तक वहां से स्ट्रिप बदलने वाला गायब हो चुका था. अगर सायरन नहीं बजता तो जो भी एटीएम से पैसे निकालने आता उसके पैसे एटीएम में फंस जाते और वो पैसे गायब कर दिए जाते.

Attempt to tamper ATM In Ranchi
एटीएम की जांच करते अधिकारी (ईटीवी भारत)

एक महीने के भीतर दूसरी घटना

बैंक कर्मियों ने बताया कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है, चुकी बैंक भी एटीएम से सटा हुआ है इसलिए सायरन बज जाता है.

एटीएम का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मौके पर पहुची सुखदेव नगर पुलिस के अफसरों ने बताया कि सायरन बजने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी, जांच में किसी तरह की निकासी किए जाने का मामला सामने नहीं आया है. एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें:

चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी बना रहे इंडियन नेटवर्क, गिरफ्तार रहमान ने किए कई खुलासे - Chinese cyber criminals network

बिन वारंट-बिना हथकड़ी, ये है डिजिटल अरेस्ट! जानें, क्या बला है ये - Cyber ​​crime

रांची: राजधानी रांची के किशोरगंज रोड पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम रूम की सायरन अचानक बजने लगी. इसके कुछ देर के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी. जांच के दौरान पाया गया कि मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण सायरन बजने लगा था. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.

क्या है पूरा मामला

एटीएम से ठगी करने वाले साइबर अपराधी एक बार फिर से राजधानी में सक्रिय हो गए हैं. रविवार को रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम से छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने कार्ड स्ट्रिप को ही बदलने की कोशिश की, लेकिन एन मौके पर बैंक का सायरन बज गया. सायरन बजने के बाद बैंक के मैनेजर ने तुरंत सुखदेव नगर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम भी तुरंत एटीएम तक पहुंची, हालांकि तब तक वहां से स्ट्रिप बदलने वाला गायब हो चुका था. अगर सायरन नहीं बजता तो जो भी एटीएम से पैसे निकालने आता उसके पैसे एटीएम में फंस जाते और वो पैसे गायब कर दिए जाते.

Attempt to tamper ATM In Ranchi
एटीएम की जांच करते अधिकारी (ईटीवी भारत)

एक महीने के भीतर दूसरी घटना

बैंक कर्मियों ने बताया कि एक महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब एटीएम से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है, चुकी बैंक भी एटीएम से सटा हुआ है इसलिए सायरन बज जाता है.

एटीएम का सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

मौके पर पहुची सुखदेव नगर पुलिस के अफसरों ने बताया कि सायरन बजने की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी, जांच में किसी तरह की निकासी किए जाने का मामला सामने नहीं आया है. एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें:

चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी बना रहे इंडियन नेटवर्क, गिरफ्तार रहमान ने किए कई खुलासे - Chinese cyber criminals network

बिन वारंट-बिना हथकड़ी, ये है डिजिटल अरेस्ट! जानें, क्या बला है ये - Cyber ​​crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.