डूंगरपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल गुरुवार को डूंगरपुर पहुंचे. यहां से चौरासी विधानसभा क्षेत्र में जाते समय सिंटेक्स तिराहे पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. पुलिस को भनक लगने पर युवक कांग्रेस के 4 कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गए.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के बीच 3 भ्रम फैलाए. एक, भाजपा आई तो संविधान तोड़ देगी. दूसरा, आरक्षण खत्म कर देंगे और तीसरा, समाज को तोड़कर तुष्टिकरण करेंगे. इस भ्रम के बाद भी केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बन गई. भाजपा की सरकार ने उनके फैलाएं भ्रम को पूरा नहीं होने दिया. अब लोगों को पता लग गया है. उपचुनाव में भी हम जीतेंगे. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी की जीत को लेकर राठौड़ ने कहा कि हमें दूसरों की चिंता नहीं करनी है. सलूंबर और चौरासी में हम अपने उम्मीदवारों को सुदृढ़ करेंगे. चुनाव में हार जीत होती रहती है.
सुरक्षा के वादे को करेंगे पूरा: प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की वारदातों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि सुरक्षा का वादा पूरा करेंगे. सरकारी मशीनरी को हम ठीक कर रहे है. इस तरह की घटनाए नहीं होनी चाहिए. हम समाज जनों को भी प्रेरित करेंगे. अधिकारियों को पाबंद करेंगे. कानून व्यवस्था का पालन होना चाहिए. जनहित ओर जनता को सुरक्षा देने का दायित्व हमारा है.
योग्यता के अनुसार मौका मिलेगा: टीएसपी क्षेत्र में सामान्य और ओबीसी वर्ग की उपेक्षा के सवालों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हम योग्यता के आधार पर, काम के आधार पर और जनसेवा के आधार पर कदम उठाएंगे. आदिवासी और टीएसपी क्षेत्र में सभी वर्गों का समग्र विकास का काम होगा. इसने किसी भी वर्ग को वंचित नहीं किया जाएगा. जहां सामान्य ओबीसी वर्ग है. वहां उनको सम्मान मिलेगा.
स्वच्छता भर्ती में गड़बड़ी पर बोले, जांच होगी : डूंगरपुर में स्वच्छता अभियान के तहत प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए भाजपा जिलाध्यक्ष और नगर परिषद उपसभापति की पत्नी, पूर्व मंत्री सुशील कटारा के भाई और भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने को लेकर राठौड़ ने कहा कि इसे लेकर कुछ पता चला है. इसकी समीक्षा की जाएगी और निर्धारित प्रक्रिया में कुछ गलती हुई है तो इसकी भी जांच की जाएगी.सर्किट हाउस में दोनों पदाधिकारियों के स्वागत के लिए प्रदेश के जनजाति मंत्री और डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत समेत बड़ी संख्या ने भाजपा नेता मौजूद रहे.