अयोध्या: जनपद में लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. रविवार को एक और मामला सामने आया. रुदौली थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही नाबालिग लड़की को अकेली पाकर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बहादुर नाबालिग लड़की ने अपने आप को बचाने के लिए युवक पर धावा बोल दिया. इस बहादुर बिटिया ने हासिया लेकर रेप करने का प्रयास कर रहे युवक को दौड़ा लिया. इसके बाद युवक जान बचाकर वहां से भाग निकला.
नाबालिग लड़की की मां ने इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया. इसमें उसने अपनी नाबालिग बेटी के के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. क्षेत्रीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जानकारी के अनुसार, रुदौली थाना के शुजागंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोरी खेत में काम कर रही थी. तभी किशोरी को अकेला पाकर गांव के गैर सम्प्रदाय के युवक उसे दुष्कर्म की नीयत से गन्ने के खेत में जबरन घसीट ले गया.
वहां किशोरी ने अपनी आबरू बचाने के लिए युवक से भिड़ गईं. उसने हसिया लेकर युवक को दौड़ा लिया. युवक उसको धमकी देकर वहां से भाग निकला. किशोरी ने घर पहुंचकर आप बीती बताई, तो घर वालों ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी. इलाके की पुलिस ने सोनू पुत्र मो. कलीम को गिरफ्तारी कर लिया. इस संबंध में रुदौली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.