जयपुर. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला का अपहरण करने का प्रयास किया तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनका जुलूस निकाला. यह घटना है राजधानी के बिंदायका थाना इलाके की, जहां एक महिला के साथ अभद्रता और उसके अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मजा चखाया है.
दरअसल, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार सामने आने के बाद भजनलाल सरकार ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब पुलिस कानूनी कार्रवाई के साथ ही इस तरह का एक्शन लेकर बदमाशों का मनोबल कमजोर कर रही है.
बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को जबरन उठाकर ले जाने के प्रयास और धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने फुलेरा के माल्यावास गांव निवासी विक्रम बलाई, मानसरोवर (जयपुर) के मान्यावास, मोहरू नगर निवासी विजय गोठनीवाल, नागौर के परबरसर के खानपुरा हाल श्याम नगर, जयपुर निवासी संजय वर्मा उर्फ संजू और खानपुरा निवासी लक्ष्मण राजपूत उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच और अनुसंधान कर रही है.
इसे भी पढ़ें- चोरों से कार बचाने के लिए अपनी जान पर खेला मालिक, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप - Hung on the bonnet
महिला अपराध को लेकर कड़ा संदेश : कोर्ट में पेश करने के बाद जब आरोपियों को थाने ले जाया जा रहा था. तब पुलिस उन्हें गाड़ी में ले जाने की बजाए पैदल लेकर गई. इस दौरान पुलिस के जवान आरोपियों का हाथ पकड़कर मुख्य रास्तों से जुलूस निकालते हुए थाने लेकर पहुंचे. इस तरह के एक्शन को बदमाशों का मनोबल कमजोर करने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है ताकि कोई और इस तरह की हिमाकत नहीं करे.