भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर के बाहर जख्मी हालत में गाय के मिलने से हिंदू संगठन के लोग नाराज हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हिंदू संगठनों के सदस्यों व आम लोगों ने पुलिस से आरोपियों को अविलंब पकड़ने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि जैसे ही कोई त्योहार आता है तो शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. ऐसे में जब तक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें - छात्र देवराज हत्याकांड : आरोपी का पिता सटोरिया, 400 रुपए में बेटे को दिलाया चाकू, अपराध के लिए उकसाता था - Udaipur Stabbing case
वहीं, सूचना पर हरि सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसराज भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि ऐसे कृत्य में शामिल आरोपियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इधर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस कृत्य में शामिल आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इधर, महामंडलेश्वर हंसराज के साथ ही भारी संख्या में संत समाज के लोग भी धरने पर बैठ गए.
बता दें कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी सागर तालाब की पाल के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक पूंछ कटी गाय तड़पती मिली. घटना की जानकारी के बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए धरने पर बैठ गए.