ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर तड़पती दिखी जख्मी गाय, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य, सांसद ने दिए ये निर्देश - Disturb Communal Harmony - DISTURB COMMUNAL HARMONY

Attempt To Disturb Communal Harmony, भीलवाड़ा शहर में मंदिर के बाहर जख्मी गाय के मिलने से हिंदू संगठन के सदस्य नाराज हो गए. सूचना के बाद स्थानीय सांसद दामोदर अग्रवाल और संत समाज के लोग भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही धरने पर बैठ गए.

Attempt To Disturb Communal Harmony
धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य (ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 6:04 PM IST

भीलवाड़ा में धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर के बाहर जख्मी हालत में गाय के मिलने से हिंदू संगठन के लोग नाराज हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हिंदू संगठनों के सदस्यों व आम लोगों ने पुलिस से आरोपियों को अविलंब पकड़ने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि जैसे ही कोई त्योहार आता है तो शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. ऐसे में जब तक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें - छात्र देवराज हत्याकांड : आरोपी का पिता सटोरिया, 400 रुपए में बेटे को दिलाया चाकू, अपराध के लिए उकसाता था - Udaipur Stabbing case

वहीं, सूचना पर हरि सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसराज भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि ऐसे कृत्य में शामिल आरोपियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इधर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस कृत्य में शामिल आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इधर, महामंडलेश्वर हंसराज के साथ ही भारी संख्या में संत समाज के लोग भी धरने पर बैठ गए.

बता दें कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी सागर तालाब की पाल के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक पूंछ कटी गाय तड़पती मिली. घटना की जानकारी के बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए धरने पर बैठ गए.

भीलवाड़ा में धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर के बाहर जख्मी हालत में गाय के मिलने से हिंदू संगठन के लोग नाराज हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उन्होंने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हिंदू संगठनों के सदस्यों व आम लोगों ने पुलिस से आरोपियों को अविलंब पकड़ने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि जैसे ही कोई त्योहार आता है तो शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. ऐसे में जब तक सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शहर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें - छात्र देवराज हत्याकांड : आरोपी का पिता सटोरिया, 400 रुपए में बेटे को दिलाया चाकू, अपराध के लिए उकसाता था - Udaipur Stabbing case

वहीं, सूचना पर हरि सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसराज भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि ऐसे कृत्य में शामिल आरोपियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इधर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस कृत्य में शामिल आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इधर, महामंडलेश्वर हंसराज के साथ ही भारी संख्या में संत समाज के लोग भी धरने पर बैठ गए.

बता दें कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी सागर तालाब की पाल के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक पूंछ कटी गाय तड़पती मिली. घटना की जानकारी के बाद हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए धरने पर बैठ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.