भागलपुर : बिहार के भागलपुर में अवैध बालू परिवहन कर रहे माफियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिसकर्मियों को बालू माफिया ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसका लाइव तस्वीर भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद के नेतृत्व में जगदीशपुर पुलिस टीम कोला खुर्द अवैध बालू परिवहन कर रहे माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी.
पुलिस टीम पर बालू माफिया का हमला : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त करने में पुलिस कामयाब तो रही लेकिन, बाद में माफिया ने पुलिस पर ईंट पत्थर से हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. इस दौरान DAP के दो जवान मनोहर पासवान और बिट्टू कुमार को सिर में लाठी मारी गई है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का इलाज जगदीशपुर रेफरल अस्पताल में कराया गया.
ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए हमला : बताया जा रहा है कि पुलिस अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए कोला खुर्द गांव गई थी. पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ भी लिया था, लेकिन ट्रैक्टर पकड़ने से नाराज बालू माफिया ने अपने 20 सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पर पत्थर भी फेंके गए हैं. इस हमले के बाद पुलिस की दूसरी टीम भी इलाके में पहुंची. इसके बाद बालू माफिया इधर-उधर भाग कर जान बचाई.
क्या कहती है पुलिस : इस मामले में पुलिस एक भी बालू माफिया को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बताया जा रहा है की घटना के मुख्य आरोपी सौरव यादव की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष विशाल आनंद हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.
''सीनियर एसएससी के निर्देश पर टीम गठित कर तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले को लेकर 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. छापेमारी में बालू माफिया के हमले में हमारा सिपाही घायल हुआ है. जल्द ही आरोपियों को पुलिस पकड़ लेगी.''- डॉक्टर के रामदास, डीएसपी, भागलपुर
ये भी पढ़ें-