ETV Bharat / state

मनाली में दुकानदार पर दिनदहाड़े दराट से हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - CCTV footage of attack - CCTV FOOTAGE OF ATTACK

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. कार की टक्कर से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया. इसके बाद एक गुट ने दूसरे पर दराट से हमला कर दिया. गनीमत रही की हमले में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है.

CCTV FOOTAGE OF ATTACK
दुकानदार पर दिनदहाड़े दराट से हमला (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 7:59 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

मनाली : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने तेजधार दराट से दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने भी अब आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से घाटी के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर तुरंत करवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों. शिकायतकर्ता ने मनाली पुलिस को बताया कि वो वशिष्ठ के कन्चनी कूट में दुकान चलाता है. बीते दिन सुबह 7.00 बजे वो अपनी दुकान में बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति सोलंगनाला की तरफ से गाड़ी में आया. पहले उसने दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी. इसके कारण उसका दूसरी गाड़ी के मालिक के साथ लड़ाई-झगड़ा हो गया. उसने झगड़ा शांत करवाने के साथ ही टक्कर मारने वाले व्यक्ति को समझाया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शिकायकर्ता ने बताया कि झगड़ा समाप्त होने के बाद वो दुकान पर चला गया. उसके कुछ समय बाद गाड़ी को टक्कर मारने वाला व्यक्ति दराट लेकर इसकी दुकान में आया और उस पर जोरदार वार कर दिया. गनीमत रही की वो नीचे झुक गया और दराट सिर के ऊपर से लहराता हुआ निकल गया. आस पास के लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और दराट नीचे गिर गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हाथापाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. वहीं डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. मनाली में इस तरह की हरकत करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: सैंज नदी में डूबा ITI करने वाला युवक, हुई मौत

घटना का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

मनाली : जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के वशिष्ठ में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने तेजधार दराट से दूसरे गुट पर हमला कर दिया. इस मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने भी अब आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से घाटी के लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर तुरंत करवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि कुछ लोग क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों. शिकायतकर्ता ने मनाली पुलिस को बताया कि वो वशिष्ठ के कन्चनी कूट में दुकान चलाता है. बीते दिन सुबह 7.00 बजे वो अपनी दुकान में बैठा था. इसी दौरान एक व्यक्ति सोलंगनाला की तरफ से गाड़ी में आया. पहले उसने दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी. इसके कारण उसका दूसरी गाड़ी के मालिक के साथ लड़ाई-झगड़ा हो गया. उसने झगड़ा शांत करवाने के साथ ही टक्कर मारने वाले व्यक्ति को समझाया.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

शिकायकर्ता ने बताया कि झगड़ा समाप्त होने के बाद वो दुकान पर चला गया. उसके कुछ समय बाद गाड़ी को टक्कर मारने वाला व्यक्ति दराट लेकर इसकी दुकान में आया और उस पर जोरदार वार कर दिया. गनीमत रही की वो नीचे झुक गया और दराट सिर के ऊपर से लहराता हुआ निकल गया. आस पास के लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और दराट नीचे गिर गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हाथापाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. वहीं डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. मनाली में इस तरह की हरकत करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: सैंज नदी में डूबा ITI करने वाला युवक, हुई मौत

Last Updated : Jun 19, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.