कैथल: पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला से बहस करने वाले कबड्डी खिलाड़ी काला पर देर रात जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. कबड्डी खिलाड़ी को गुहला चीका के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कैथल रेफर कर दिया गया है. आरोप है कि दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने लाठी-डंडों और गंडासियों से कबड्डी खिलाड़ी पर हमला किया है. फिलहाल काला खतरे से बाहर है.
कैथल में कबड्डी खिलाड़ी पर हमला: कबड्डी खिलाड़ी काला का आरोप है कि दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने उस पर हमला किया है. काला ने कहा "जब से उसने दुष्यंत चौटाला का विरोध किया है, तब से उनके समर्थक मुझे धमकी दे रहे थे." बुधवार को दुष्यंत चौटाला अपने उम्मीदवार के समर्थन में गुहला चीका में चुनाव प्रचार के लिए आए थे. तब हरिगढ़ गांव में कबड्डी खिलाड़ी ने दुष्यंत चौटाला का जमकर विरोध किया था. दुष्यंत चौटाला के विरोध का वीडियो भी सामने आया था.
दुष्यंत चौटाला का किया था विरोध: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. कई जगहों से बीजेपी और जेजेपी नेताओं के विरोध की तस्वीरें भी सामने आई. इसी कड़ी में जब दुष्यंत चौटाला गुहला चीका विधानसभा में जेजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे. तब हरिगढ़ गांव में कबड्डी खिलाड़ी ने उनको खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद कबड्डी खिलाड़ी काला पर हमला किया गया है. मामले में अभी तक पुलिस का बयान नहीं आया है.
जेजेपी कार्यकर्ता ने किया कबड्डी खिलाड़ी के आरोपों का खंडन: जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने कबड्डी खिलाड़ी काला के आरोपों का खंडन किया है. जेजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि कबड्डी खिलाड़ी काला देर रात कई बार फोन करने के बाद जेजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचा. वो चार युवकों के साथ हथियार लेकर पहुंचा था. नशे में कबड्डी खिलाड़ी ने अपने साथियों के साथ जेजेपी कार्यकर्ता पर हमला किया था. जिसके चलते जेजेपी कार्यकर्ता के सिर पर चोट के कई निशान आए हैं. जेजेपी कार्यकर्ता भरत हरिगढ़ ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.