कुचामनसिटी. अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान के तहत गश्त पर निकले कुचामन वन विभाग की टीम पर खनन माफिया की ओर से हमला करने का मामला सामने आया है. पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ले जा रहे युवक ने वन विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी.
जानकारी के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश के मुताबिक कुचामन वन विभाग की टीम पांचवा क्षेत्र में गश्त पर थी. इस दौरान वन विभाग के क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना मिलने पर टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तो अवैध खनन कर पत्थरों से भरा ट्रैक्टर ले जा रहे मदन नाम के युवक ने वन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारी और हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
पढ़ें: Bharatpur Crime News : वन विभाग टीम पर पत्थरों से हमला, होमगार्ड घायल
वन विभाग की टीम ने पीछा करके आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन युवक मौके से भागने और बचने में कामयाब हो गया. वन विभाग कुचामन में रेंजर संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि खनन माफिया की ओर से उनकी टीम पर किए गए. हमले के बारे में चितावा पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दी गई है जिसके आधार पर चितावा पुलिस ने आरोपी मदन के खिलाफ आईपीसी की धारा 332 और 353 के तहत राजकार्य में बाधा और लोकसेवकों पर हमले का मुकदमा दर्ज किया है.